NEET UG 2025 की परीक्षा अब कुछ ही दिनों में आयोजित होने जा रही है। इस बार परीक्षा में करीब 23 लाख छात्र शामिल होंगे, जिससे यह स्पष्ट है कि कट-ऑफ मार्क्स पिछले वर्षों की तुलना में ऊपर जा सकते हैं। परीक्षा में हर एक अंक का महत्व होता है, और ऐसे में केमिस्ट्री एक ऐसा विषय है जिसमें अच्छे अंक प्राप्त किए जा सकते हैं।
केमिस्ट्री – स्कोरिंग सब्जेक्ट के रूप में
हजारीबाग के एलियंट एकेडमी के शिक्षक संतोष कुमार का मानना है कि NEET की परीक्षा में 3 घंटे के अंदर 180 प्रश्नों को हल करना होता है, जिसमें केमिस्ट्री से 45 प्रश्न होते हैं। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को केमिस्ट्री को तीन भागों में बांटकर पढ़ना चाहिए – फिजिकल, इनऑर्गेनिक, और ऑर्गेनिक केमिस्ट्री।
फिजिकल केमिस्ट्री में करीब 8 चैप्टर्स होते हैं। यहां से ज्यादा सवाल फॉर्मूला और कॉन्सेप्ट आधारित आते हैं। इसलिए इनको अच्छी तरह से याद करना जरूरी है।
इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री पूरी तरह से NCERT आधारित होती है। इसमें बेहतर यही है कि छात्रों को रट्टा मारने में भी संकोच नहीं करना चाहिए।
ऑर्गेनिक केमिस्ट्री के सवाल भी अब पूर्ण रूप से NCERT से ही पूछे जा रहे हैं, इसलिए इस पुस्तक पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
NEET UG 2025 – एग्जाम सिटी स्लिप जारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2025 की परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी है। अभ्यर्थी इसे डाउनलोड करने के लिए neet.nta.nic.in पर जाकर अपने एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें।
परीक्षा तिथि: 4 मई 2025 (रविवार)
समय: दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक
परीक्षा मोड: पेन-पेपर आधारित
परीक्षा शहर: 552 शहरों में भारत में और 14 विदेशी शहरों में परीक्षा होगी
एग्जाम सिटी स्लिप vs एडमिट कार्ड
NTA ने स्पष्ट किया है कि एग्जाम सिटी स्लिप सिर्फ संभावित परीक्षा केंद्र का लोकेशन बताती है, जबकि एडमिट कार्ड में परीक्षार्थी का नाम, परीक्षा केंद्र का पूरा पता, तिथि और अन्य विवरण होते हैं।
यदि कोई अभ्यर्थी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने में समस्या का सामना कर रहा है, तो वे NTA से निम्नलिखित माध्यमों पर संपर्क कर सकते हैं:
हेल्पलाइन नंबर: 011-40759000 / 011-69227700
ईमेल: neetug2025@nta.ac.in