विदेश में बिकनी पहनना हमेशा सेफ नहीं होता है।

बार्सिलोना की सड़कों पर बिकनी पहनना बैन है।

UAE में बीच पर भी शॉर्ट कपड़ों की मनाही है

मालदीव के पब्लिक बीच पर बिकनी पहनना गैरकानूनी है।

क्रोएशिया के हवार आईलैंड में भी छोटे कपड़े बैन हैं

स्विट्जरलैंड के जिनेवा में स्विमसूट भी लिमिटेड हैं।

कुछ जगहों पर बिकनी पहनने पर भारी जुर्माना लगता है

लोकल नियम न मानने पर टूरिस्ट को जेल भी हो सकती है

विदेश यात्रा से पहले देश के ड्रेस कोड ज़रूर जानें

ट्रैवल करते वक्त सम्मानजनक कपड़े पहनना बेहतर है