May 11, 2024

मार्केट में फिर वापसी होगी 1000 रूपये के नोट की?, RBI ने पुराने नोटों को लेकर नई गाइडलाइन की जारी, RBI गवर्नर ने दी बड़ी जानकारी

Share Post

इन दिनों 2000 रूपये के नोट खूब सुर्खिया बटोर रहे है वही अब RBI 2000 के नोटों को फिर से अपने पास ले रही हा या फिर यु कहे तो की 2000 के नोट जल्द बंद होने वाले है पिछली बार नम्वबर 2016 में सरकार ने 500 और 1000 रूपये के नोटों को बंद किया उनकी जगह 500 के नए नोट एवं 2000 के नए नोटों का संचालन किया था अब व्ही 2000 रूपये के नए नोट 30 सितम्बर तक बैंक में जमा होंगे उसके बाद इन नोटों का हाल भी पुराने नोटों के जैसा हो जायेगा,

क्या अब 2000 के नोट जाने के बाद 1000 ने नोट आ सकते है बाज़ार में? इस बारे में क्या कहना है RBI का

बता दे की RBI 2000 के नोटों का मार्केट से बहार करने के लिए पूरी तेयारी कर ली है साथ ही बैंको के लिए नए गाइडलाइन भी जारी की है, 1000 रुपये का नोट वापसी मार्केट में ? 1000 रुपये के पुराने नोट को लेकर RBI गवर्नर का कहना है की अभी तो कोई प्लानिंग नही है साथ ही ये भी पुचा गया की 1,000 रुपए के नोटों को फिर से सिस्टम लाया जा सकता है तो उन्होंने जवाब दिया की यह सब अटकलें हैं और अभी तक कोई प्रस्ताव नही रखा गया है

 

RBI गवर्नर ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा है की 2000 रुपये के नोट बदलने के लिए किसी तरह की जल्दबाजी नही करे साथ ही बैंक में भी भीड़ या लाइन में लगने की कोई जरुरत नही है आप 2000 रूपये के नोट को 30 सितंबर यानि 4 महीने तक में बदल सकते है साथ ही बताया की 2000 रुपये को बंद करने से इकोनॉमी पर असर काफी कम पड़ेगा 2,000 रुपये के नोट सकूर्लेशन मौजूद कुल करेंसी का महज 10.8 फीसदी है

 

Petrol Diesel Rate :- कच्चे तेल के भाव में हलचल के बाद पेट्रोल डीजल हुआ सस्ता, यहा जानिए आज का क्या है पेट्रोल डीजल भाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *