May 13, 2024
Alto K 10

Alto K 10  : आ गई मारुति की सबसे सस्ती परम सुंदरी Alto K10 car , माइलेज और फीचर्स ने किया सबको हैरान

Share Post

Alto K 10  : आ गई मारुति की सबसे सस्ती परम सुंदरी Alto K10 car , माइलेज और फीचर्स ने किया सबको हैरान आज हम आपको इस पोस्ट में अल्टो k10 के बारे में बताएंगे 36 का माइलेज देने वाली सस्ती सुन्दर कार Alto K10 अब आ रही है और भी ज्यादा टिकाऊ सुरक्षा के साथ, 6 एयरबैग के साथ फीचर्स भी..कारों को लेकर अब लोगों का नजरिया बदलता जा रहा है.और अब कारों में 6 एयरबैग का होना अनिवार्य होने जा रहा है. जिससे न केवल ड्राइवर बल्कि कार में बैठने वाले सभी लोगों की सुरक्षा पहले के मुकाबले काफी बढ़ जाएगी.

अब इसी के चलते कंपनियां भी अपनी कारों में बदलाव करने जा रही हैं और नियमों के अनुसार अब सभी कारों में 6 एयरबैग की सुरक्षा 1 अक्टूबर से मिलने जा रही है. इसी के साथ अब आपको बजट कारों में भी ये सेफ्टी फीचर मिलेगा. यहां पर हम बात कर रहे हैं ऑल्टो के 10 (Alto K 10) की. 6 एयरबैग का नियम लागू होने के साथ ही अब देश की सबसे किफायती कार मानी जाने वाली ऑल्टो के 10 में भी आपको ये फीचर देखने को मिलेगा. इसका सीधा मतलब ये है कि कम कीमत, बेहतरीन माइलेज के साथ अब परिवार की सेफ्टी को लेकर भी आपकी चिंता खत्म हो जाएगी. आइये जानते हैं ऑल्टो में आपको और क्या फीचर्स मिलेंगे और इसके बाकि स्पेसिफिकेशंस क्या हैं.

Alto K 10  : आ गई मारुति की सबसे सस्ती परम सुंदरी Alto K10 car , माइलेज और फीचर्स ने किया सबको हैरान

Alto K 10
sources by youtube

Alto K 10 में मिलेंगे यह फीचर्स

बता दे की जानकारी के मुताबिक अब ऑल्टो के 10 में आपको 6 एयरबैग के साथ ही अब एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, चाइल्ड लॉक और स्पीड सेंसिंग डोर लॉक्स जैसे फीचर्स मिलेंगे. वहीं कार में बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर्स, डिजिटल ड्राइवर डिस्‍प्ले, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, इंजन इंमोबिलाइजर, जैसे कई और फीचर्स भी मिलेंगे जो आपकी राइड को कंफर्टेबल बनाएंगे.

Alto K 10 का शानदार इंजन और माइलेज

Alto K 10
sources by youtube

Alto K 10  : आ गई मारुति की सबसे सस्ती परम सुंदरी Alto K10 car , माइलेज और फीचर्स ने किया सबको हैरान

ऑल्टो के 10 में कंपनी नैचुरली एस्पिरेटेड 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन देती है. इसी इंजन के साथ कार का सीएनजी वेरिएंट भी ऑफर किया जाता है. कार के माइलेज की बात की जाए तो कोई भी कार इसके सामने नहीं अड़ती है. पेट्रोल पर ऑल्टो 27 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है. वहीं सीएनजी पर कार का माइलेज 36 किलोमीटर प्रति किलो तक का एवरेज देती है.

read more: Oppo A38 Smartphone 2023 : Vivo को दिन में तारे दिखाने के लिए आया Oppo का टकाटक स्मार्टफोन,कैमरा क्वालिटी में निकला सबका बाप

Alto K 10 की कीमत

वहीं ऑल्टो की बात की जाए तो ये बजट कारों की रानी है. इस कार के बेस मॉडल की बात की जाए तो ये 3.99 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्‍ध है. वहीं इस कार का टॉप वेर‌िएंट 5.96 लाख रुपये एक्‍स शोरूम पर उपलब्‍ध है. ऑल्टो का सीएनजी मॉडल आप 5.96 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर आप खरीद सकते हैं.

Description :आज हमने आपको इस पोस्ट में Alto K 10  के बारे में पूरी जानकारी दिए जिसको हमें सोशल मीडिया न्यूज़पेपर के माध्यम से एकत्रित करके आपको अपडेट दिए इसमें कोई त्रुटि हो तो हमारी वेबसाइट TodayMandiBhav.net की कोई जिम्मेदारी नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *