May 21, 2024

बांस की खेती से होगी बम्पर कमाई जानिए तरीका

Share Post

नमस्कार दोस्तो अगर आप भी खेती करके अच्छा पेसा कमाना चाहते हे तो आज के इस लेख मे हम आपको एक ऐसी खेती के बारे मे बतायेगे जिसे कर आप हर महीने लाखो रुपए की इनकम कर सकते हे , हम जिस खेती की बात कर रहे हे वह बांस की खेती हे इसकी खेती कर आप आराम से हर महीने अच्छा मुनाफा कमा सकते हे । आइये जानते हे की बास की खेती केसे करे ।

आपको जानकारी के लिए हम बता दे की इस साल बांस की बहुत ही जायदा मांग रही हे , साथ ही सरकार भी बांस के उत्पादन को बढ़ावा देती हे , बांस की खेती के लिए सरकार द्वारा सबसिडी भी दी जाती हे । बांस की खेती की सबसे अच्छी बात यह हे की इसे आप बंजर भूमि पर भी कर सकते हे , इसकी खेती करने के लिए आपको जायदा पानी की भी आवश्यकता नही होती हे , इसके पेड़ से आप 50 साल तक उत्पादन ले सकते हे ।

बांस मे कुल 136 तरह की किस्में हे इन किस्मों मे सबसे अधिक मुनाफा देने वाली बम्बुसा ऑरैंडिनेसी , डेंड्रोकलामस हैमिल्टनी , बम्बुसा पॉलीमोर्फा , मेलोकाना बेकिफेरा हे । बांस की खेती करने के लिए जुलाई का महिना बहुत ही सही हे , बांस का पोधा 3 से 4 साल मे कटाई योग्य हो जाता हे ।

बांस की खेती कश्मीरी घाटी को छोड़कर कही भी की जा सकती हे , भारत का पूर्वी भाग बांस उत्पादक के लिए सबसे बड़ा उत्पदक क्षेत्र हे । आप 1 हेक्टेयर भूमि पर बांस के 1500 पोधे लगा सकते हे । बांस के पोधे को 3-3 मीटर की दूरी पर रोपना चाहिए । इससे होने वाली कमाई की बात करे तो 4 साल मे 1 हेक्टेयर भूमि से 40 लाख रुपए तक की कमाई की जा सकती हे ।

यह भी पढे :- 

samsung मार्केट मे पेश करने जा रहा हे 108mp केमरे ओर 8GB RAM के साथ अपना किलर स्मार्टफोन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *