May 13, 2024

MP Board Pepar को लेकर आई बड़ी खबर, अब कॉपियों में मिलेंगे QR Code, साथ ही पेपर में मिलेगी ये सुविधाए

Share Post

MP Board Pepar :- मध्य प्रदेश बोर्ड ने 10वीं-12वीं छात्रों के लिए महत्पूर्ण जानकारी जारी की है साथ ही बता दे की 1 मार्च से परीक्षा शुरू हो सकती है और कॉपियों में QR कोड दिया जायेगा साथ ही पेज भी 32 होंगे, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वी और 10वी के छात्रों के ये जानकारी जारी की है, बता दे की इस की कॉपियों में QR कोड दिया जायेगा हलाकि ये यह कुछ विषयों में ही दिया जायेगा, अगर ये प्रयास सफल रहता है तो अगले सत्र से सभी कॉपियों में QR कोड दिया जायेगा, साथ ही कोपियो के 20 पेज को 32 पेज कर दिया है, साथ ही इसमे प्रश्न के साथ विधार्थी उत्तर भी लिख सकते है,

 

12वीं कक्षा के इन विषयों में दिया जायेगा QR Code
MP Board Pepar :-बता दे की हिंदी का 32 पेज की कोपी होगी जिसके QR Code दिया जायेगा, English, Physics, Economics में भी 32 पेज की कोपी होगी साथ ही QR Code भी दिया जायेगा, Biology का पेपर 32 पेज का होगा और QR Code मिलेगा, Political Science में भी 32 पेज होंगे और QR Code भी होगा, Chemistry, History, Business Studies में भी 32 पेज कोपी होगी और उसमे QR कोड भी देखने को मिलेगा, Mathematics में भी 32 पेज की कोपी आयेगी और QR कोड भी देखने को मिलेगा, Book Keeping,समाजशास्त्र में भी 32 पेज होंगे और QR कोड भी देखने को मिलेगा, इनफोमेंटिक प्रेक्टिस में 32 पेज देखने को मिलेगा और QR कोड भी रहेगा, Geography, उर्दू में 32 पेज होंगे और QR कोड भी देखने को मिलेगा, एनएसएफक्यू,ब्यूटी वेलनेस,आईटी में 20 भी पेज र्ह्नेगे और QR भी रहेगा, संस्कृत में 32 पेज देखने को मिलेंगे और QR भी देखने को मिल सकता है,

 

ये भी पढ़े – PM Awas Yojana List :- की नई लिस्ट हुई जारी, यहां देखें अपना नाम, पीएम आवास योजना में नाम देखने का आसान तरीका

 

10वीं की कक्षा के इन विषयों में मिलेगा QR Code
MP Board Pepar :- हिंदी, उर्दू, सामान्य विज्ञान, गणित में 32 पेज मिलेंगे साथ ही QR भी देखने को मिलेगा, वही संस्कृत 20 पेज के साथ QR मिलेगा, अंग्रेजी, विज्ञान में भी 32 रहेंगे और QR भी देखने को मिलेगा,

 

नकल करने पर होगी कड़ी कार्रवाई (Strict action will be taken on copying)
MP Board Pepar :- 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर जिला स्तर तेयार होती है, जिससे नकल करने से रोका जा सकता है साथ ही स्कूलो में CCTV भी लगाये जाते है साथ ही 50 विधार्थियों वाले कक्षा में 2 शिक्षक होना अनिवार्य है जिससे नकल को रोका जा सकता है,

 

ये भी पढ़े – Nita Ambani Lipstick Price जानकर आप हो जायेंगे हेरान, लिपस्टिक की कीमत है 39 लाख रु इतने में तो आम महिला के पुरे जीवन की लिपस्टिक आ जाएगी,

 

परीक्षा के समय पर होगी सोशल मीडिया पर निगरानी (Social media will be monitored at the time of examination)
MP Board Pepar परीक्षा के समय पर सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी राखी जाएगी, क्युकी ऐसे अनेक मामले अये है कुछ शरारती तत्व Social media पर पेपर लिक किए है, ऐसा जो करेगा उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाई होगी,

 

Anganwadi Bharti :- आंगनवाड़ी में निकली 20 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, महिलाए ऑनलाइन करे आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *