May 24, 2024

BSF में निकली बम्पर भर्ती, 10वी पास पुरुष और महिलाओ के लिए सुनहरा अवसर, जानिए BSF Constable Recruitment की सम्पूर्ण जानकारी

Share Post

बेरोजगार युवाओ के लिए के बहुत ही अच्छा मोका है, बता दे की Border Security Force के कॉन्स्टेबल की बम्पर भर्ती निकली है, जो लोग 10वी पास सरकार नोकरी करना कहते है उनके लिए एक सुनहरा मोका है क्युकी BSF Constable Recruitment में अगर आप 10वी पास हो तो आप आवेदन कर सकते है, आप BSF Constable Recruitment का अधिकारिक नोटिफिकेशन rectt.bsf.gov.in पर जाकर देख सकते है,

 

BSF Constable Recruitment में ओंलोने आवेदन 27 फरवरी से जारी हो गए है, अगर आप आवेदन करना चाहते है तो आप BSF Constable Recruitment की अधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर 27 मार्च से पहले आवेदन कर सकते है,

BSF Constable Recruitment में 1284 पदों पर भर्ती निकली है साथ ही 1200 पद पुरुष के लिए और 64 रिक्तियां महिला के लिए है, कॉन्स्टेबल कॉबलर पुरुष पद – 22, महिला पद -01, कॉन्स्टेबल वाटर केरियर पुरुष पद – 280, महिला पद -14, कॉन्स्टेबल कुक पुरुष पद – 456, महिला पद – 24, कॉन्स्टेबल टेलर पुरुष पद – 12 , महिला पद -01, कॉन्स्टेबल वॉशर मैन पुरुष पद – 125, महिला पद – 07, कॉन्स्टेबल बारबर पुरुष पद – 57, महिला पद – 03, कॉन्स्टेबल वेटर पुरुष पद – 05, महिला पद – 00 है

 

BSF Constable Recruitment में आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (कक्षा 10वीं) पास होना साथ ही ITI पोस्ट के लिए संबंधित ट्रेड में आईटीआई या एनसीवीटी सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है, साथ ही बता दे की BSF Constable Recruitment में आवेदन करने वाले आवेदन की उम्र 18 से 25 वर्ष राखी गई है, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड पर आयु सीमा की छुट है,

 

BSF Constable Recruitment ऐसे होगा चयन
BSF के योग्य आवेदक की सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी उसके बाद फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के बाद फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, ट्रेड टेस्ट और डिटेल्ड मेडिकल एग्जाम के द्वारा होगा साथ ही आखरी में मेरिट के आधार पर होगा

 

BSF Constable Recruitment में पुरुष अबेडक की हाईट 165 cms, चेस्ट – 75-80 cms, 24 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ राखी गई है, साथ ही महिला की हाईट 155cms और 8.30 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ राखी गई है आप अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है,

BSF Constable Recruitment में आवेदन शुल्क
इसमें आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है आरक्षित कैटेगरी और महिला उम्‍मीदवारों के लिए फ्री आवेदन है साथ ही आवेदकों को 47.20 रुपये की प्रोसेसिंग फीस भी देनी होगी,

BSF Constable Recruitment में वेतन
सीमा सुरक्षा बल में कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन) पद पर चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग पे मैट्रिक्स लेवल-3 के तहत 21,700 रुपये से 69,100 रुपये सेलरी दिया जाएगा,

 

 

Air India में निकली बम्पर भर्ती, 371 पदों पर होगी भर्ती , जानिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया,

 

लड़की की पढ़ाई और शादी की टेंशन खत्म, Sukanya Samriddhi Yojana के माध्यम से सरकार बेटी को देगी 15 लाख रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *