May 10, 2024

Chana Price :- चने के भाव में आई उछाल, मंडियों में दाम पहुचे 12000 रू प्रति क्विंटल पर, यहा देखे रिपोर्ट

Share Post

Chana Price :- नमस्कार किसान भाइयो आज हम इस लेख में आपको चने के मंडी भाव बताने वाले है साथ डॉलर चने का भाव पंहुचा 12000 रू प्रति क्विंटल पार, वही अगर हम चेन के उत्पादन की बात करे तो चने का सबसे अधिक उत्पादन महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और आंध्र प्रदेश में होता है वही इस वर्ष चने की फसल भी माफ़ी अच्छी देखने को मिली है जिससे किसानो के चहरे पर मुस्कान आ रही है

 

Chana Price :- वही चने के भाव में काफी उछाल देखा जा रहा है जिससे किसानों और व्यापारियों मे चने के भाव को लेकर उत्सकता देखने को मिल रही है वेसे तो रोजाना भाव को लेकर मंडियों में उतार-चड़ाव देखने को मिलता रहता है जिसको लेकर किसानो भाव जानने की उत्सुकता रहती है,

ये भी पढ़े – Dhan Price :- धान के भाव में हलचल, यहां देखे बासमती धान का ताजा रेट

चने का सरकारी भाव क्या है
Chana Price :- अगर चने के सरकारी भाव यानि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP Rate) 5320 रुपये प्रति क्विंटल देखने को मिल रहा है इसका मतलब सगर की किसान सरकार को चने की फसल बेचना चाहता है तो इस मूल्य पर सरकार को बेच सकता है वही चने के भाव में उछाल के बाद 6600 रुपये देखने को मिल रहा है

यहा देखे चने का ताजा भाव (Today Chana Price)

इंदौर मंडी में चने का भाव – 4690 रुपये प्रति क्विंटल
झांसी मंडी में चने का भाव – 4900 रुपये प्रति क्विंटल
बरेली मंडी में देसी चने का भाव – 5760 रुपये प्रति क्विंटल
साहरनपुर मंडी में चने का भाव – 5650 रुपये प्रति क्विंटल
हरदा मंडी में चने का भाव – 4730 रुपये प्रति क्विंटल
नागपूर मंडी में नया चने का भाव – 4580 रुपये प्रति क्विंटल
नीमच मंडी में देसी चने का भाव – 4820 रुपये प्रति क्विंटल
उज्जैन मंडी में चने का भाव – 4730 रुपये प्रति क्विंटल
करंजा मंडी में चने का भाव – 4550 रुपये प्रति क्विंटल
मुंबई मंडी में चने का भाव – 55101 रुपये प्रति क्विंटल
बीकानेर मंडी में चने का भाव – 4570 रुपये प्रति क्विंटल
जयपुर मंडी में चने का भाव – 4735-4800 रुपये प्रति क्विंटल
श्रीगंगानागर मंडी में चने का भाव – 4550 रुपये प्रति क्विंटल
कोटा मंडी में चने का भाव – 5000 रुपये प्रति क्विंटल
विदिशा मंडी में चने का भाव – 4750 रुपये प्रति क्विंटल
देवास मंडी में मौसमी चने का भाव – 4730 रुपये प्रति क्विंटल
रतलाम मंडी में देसी चने का भाव – 4700 रुपये प्रति क्विंटल

प्रदेश की मंडियों में चने का भाव
राजस्थान मंडी में चने का भाव – 4260 से 4825रुपये प्रति क्विंटल
मध्य प्रदेश मंडी में चने का भाव – 4262 से 9015रुपये प्रति क्विंटल
उतर प्रदेश मंडी में चने का भाव – 4620 स 6035रुपये प्रति क्विंटल

 

Narma Kapas Rate :- नरमा कपास के भाव में ताबड़तोड़ तेजी, 12,000 रूपए प्रति क्विंटल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *