May 19, 2024

Download PMKVY Certificate : घर बेठे करे अपना PMKVY Certificate डाउनलोड जानिए तरीका

Share Post

Download PMKVY Certificate : PMKVY का पूरा नाम पीएम कौशल विकास योजना इस योजना की शुरवात देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने की थी । इस योजना की शुरुवात केवल बेरोजगार युवाओ के लिए की गई थी । पीएम कौशल विकास योजना के तहत 10 वी ओर 12 वी पास योवाओ को उनके कौशल के अनुसार फ्री ट्रेनिंग देकर उन्हे रोजगार प्रदान करेगी । तो चलिए आपको इस योजना के बारे मे विस्तार से बताते हे ।

Download PMKVY Certificate : पीएम कौशल विकास योजना मे ऐसे युवा जो फ्री ट्रेंनिंग कोर्स मे शामिल हुए थे ओर उन्होने अपना कोर्स पूरा कर लिया हे । वे ऑनलाइन माध्यम से अपना PMKVY Certificate डाउनलोड कर सकते हे । इस डाउनलोड करने की पूरी प्रकिया हम आपको इस आर्टिकल मे बतायेगे जिसे फॉलो कर आप अपना PMKVY Certificate डाउनलोड कर सकते हे ।

Digi Locker App पर नया पंजीकरण करें :-
  • सबसे पहले आपको Google Play Store पर जाना हे ।
  • उसके बाद आपको Digi Locker App को सर्च करके डाउनलोड कर लेना हे ।
  • फिर Digi Locker App को ओपेन कर लेना हे ।
  • फिर आपको Digi Locker App पर SIGN IN. SIGN-UP के विकल्प पर किलक कर लेना हे ।
  • फिर आपको उस पर अपना अकाउंट बनाना हे ।
Download PMKVY Certificate केसे करे :-
  • Digi Locker App पर साइन इन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर डैशबोर्ड खुल जाएगा ।
  • फिर आपको सर्च कर ऑप्शन मिलेगा जिसमे आपको Skill Certificate को सर्च करना हे ।
  • फिर आपके सामने एक न्यू पेज खुलेगा जिसमे आपको
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य जानकारी भरनी हे ।
  • फिर सबमिट के विकल्प पर किलक करना हे उसके बाद आपके सामने PMKVY Certificate शो हो जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर ले ।
यह भी पढे :- 

CBSE Board Result : सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट इतनी बजे होगा जारी यूं करें अपना रिजल्ट चेक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *