May 13, 2024

School Timings Changed :- बढती ठंड को लेकर प्रशासन ने स्कूलो के समय में किया बदलाव, अब बच्चे स्कूल जायेंगे 12.30 बजे,

Share Post

school timings changed due to cold :- छत्तीसगढ़ में बीते दिनों से कड़ाके की ठंड चल रही है और साथ ही प्रदेश के कई जगहों पर शीतलहर चलने की सम्भावना बन रही है, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है और बताया है की आने वाले 24 घंटे तक प्रदेश के 8 ज़िले शीतलहर पढेगी, बता दे की न्यूनतम तापमान कबीरधाम ( 2.7 डिग्री ) तक दर्ज किया गया है,

school timings changed due to cold :- बढती ठंढ को लेकर प्रशासन ने स्कूलो के समय में भी बदलाव किए है जिसमे रायपुर के स्कूलो का समय भी बदला है, बता दे की पहले सुबह 7 बजे का था जिसे अब 8 बजे तक कर दिया है बच्चे अब 8 बजे तक स्कूल जा सकते है, वाही अगर अगर पाली दूसरी के बच्चो के स्कूल समय की बात की जाये तो इनका समय दोपहर 12.30 बजे से शुरू किया है कोरिया, अंबिकापुर,बिलासपुर, चिरमिरी, मैनपाट, पेंड्रा से लेकर रायपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग में जोरदार ठण्ड पढ़ रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *