May 20, 2024

गूगल लेकर आ रहा है आपका धासु मोबाईल, Sony के कैमरे के साथ आ रहा है Google pixel 7a

Share Post

Google pixel 7a :- गूगल का ये नया मोबाईल अभी के समय में बाज़ार में बहुत सुर्खिया बटोर रहा है, साथ ही गूगल कंपनी ने घोषणा कर दी है की Google pixel 7a को 10 मई को लोंच कर दी है, Google ने टिप्स्टर में फ़ोन की जानकारी दी है, प्राप्त जानकारी अनुसार यह मोबाईल Pixel 7 Series की तहत आ रहा है साथ ही इसमे आपको 64MP का Camera देखने को मिलेगा, आइये जानते है इस लेख के माध्यम से Google pixel 7a के बारे में !

 

भारतीय टिप्स्टर देबन रॉय ने जानकारी शेयर की है, जिसमे उन्होंने Google pixel 7a की जानकारी दी है, Google pixel 7a में आपको 6.1 इंच के फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो की 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा, साथ ही इसमे आपको गूगल का Google Tensor G2 का प्रोसेसर देखने को मिलेगा जो LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज को सपोर्ट करेगा,

Google pixel 7a में आपको बैक साइड में डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, साथ प्रायमरी कैमरा 64MP का Sony IMX787 देखने को मिलेगा साथ ही आपको 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी देखने को मिलेगा, Google pixel 7a में Android 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा साथ आपको 5W की वायरलेस फास्ट चार्जिंग मिलेगा,

टिप्स्टर ने Google pixel 7a की कुछ तस्वीरे भी हमारे सामने शेयर की है वही आपको इसमें सेल्फी कैमरा 10.8MP का देखने को मिलेगा अगर स्टोरेज और रेम की बात करे तो आपको इसमें 6GB RAM और 128GB का स्टोरेज देखने को मिलेगा,

गूगल Pixel Fold भी पेश कर सकता है जिसकी जानकारी लिक हो चुकी है साथ ही इवेंट में Pixel Tablet और Pixel 8 Series की भी जानकारी मिल रही है

 

 

Today Weather Update :- मौसम विभाग ने दी 5 दिन तक इन राज्यों में बारिश की चेतावनी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *