May 13, 2024

सरकार ने दी बड़ी राहत, अब LPG Gas Cylinder मिलेगा मात्र 500 रूपये में, इन योजनाओ में भी किया गया बड़ा बदलाव

Share Post

LPG Gas Cylinder :- देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है और इसी दोर में महिलाओ के लिए बड़ी खबर निकल कर आ रही है जिसमे राज्य सरकार ने बड़ी सोगात दी है दरहसल राज्य सरकार ने अपने बजट में जनता तो राहत देने के लिए रसोई गेस के दाम में कटोती, महिलो को बस किराये में छुट, बजली बिल में राहत आदि घोषणा सामिल है जिसके चलते महिलाओ को राहत मिलने वाली है,

 

LPG Gas Cylinder :- राजस्थान ने एक बड़ी राहत जनता को दी है जिसमे सरकार उज्ज्वल योजना के तहत महिलो में मात्र 500 रूपये में LPG Gas Cylinder देने की तेयारी को पूरा कर लिया गया है साथ ही महिलाए प्रति माह री-फिलिंग भी केवल 500 रूपये में करा सकती है बाकि पैसे सरकार की और से दिए जायेंगे, व्ही इसकी घोषणा भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मुख्यमत्री ने मालाखेड़ा सभा में की थी,

 

सरकार ने किसानो को भी दिया फायदा
आज से राजस्थान में रबी की फसले बेचने के लिए कार्य शुरू किया जायेगा, दरअसल मार्च में गेहू की सरकारी खरीदी शुरू हुई वही कोटा संभाग में 20 मार्च से कार्य शुरू हो चूका है जिसके बाद बलि जिल में भी 1 अप्रेल से गेहू की खरीदी शुरू करने की जानकारी प्राप्त हो रही है जिसको लेकर प्रशासन की पूर्ण तेयारी हुई है साथ ही राजस्थान सरकार ने एक वेबसाइट को भी बनाया है जिससे किसानो को अनेक प्रकार के फायदे देखने को मिल रहे है,

राजस्थान में बिजली बिल में छुट
इन सभी के आलावा सरकार ने एक बड़ी राहत दी है जिसकी घोषणा बजट के दोरान हुई थी, बता दे की पहले 50 यूनिट फ्री मिलते थे लेकिन आब 100 यूनिट मुफ्त मिलने की घोषणा हुई है जो की 1 अप्रेल से शुरू हो गई है व्ही इस योजना का लाभ 46 परिवारों को मिलेगा, वही अब घरेलू उपयोगकर्ता 100 यूनिट फ्री में उपयोग कर सकता है जिससे 87 फीसदी घरो का बिल जीरो हो जायेगा,

 

 

चिरंजीवी योजना में किए गए है बदलाव
राजस्थान सरकार ने चिरंजीवी योजना में भी बड़े बदलाव किए है जिससे आब 25 लाख तक का मुफ्त इलाज देखने को मिलेगा व्ही पहले इसकी रकम 10 लाख रूपये थी जिसके अब 15 लाख का इर इजाफा किया है व्ही दुर्घटना बिमा को भी 10 लाख रूपये कर दिया गया है

 

 

Ladli Bahna Yojana :- लाडली बहना योजना में 30 अप्रैल तक होंगे आवेदन, अब तक हो चुके है 32 लाख आवेदन

 

 

 

Sanwaliya Ji Bhajan :- सांवलिया सेठ के इन भजनों को सुनकर बन जायेगा आपका दिन, यहा सुने राधा कृष्ण भजन

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *