May 20, 2024

दुधारू पशु को खरीदने के लिए सरकार देगी 1.60 लाख रुपए तक का लोन

Share Post

नमस्कार दोस्तो किसानो को दुधारू पशु खरीदने के लिए पशु क्रेडिट कार्ड की मदद से बेंक के पास बिना कुछ गिरवी रखे हुए 1.60 लाख रुपये तक लोन आसानी से मिल जाता हे । इस लोन को किसानो को 5 साल के अंदर बेंक मे जमा करवाना होता हे तो चलिए आपको पशु क्रेडिट कार्ड के बारे मे विस्तार से बताते हे ।

पशु क्रेडिट कार्ड

जेसा के आप सभी को पता हे कर्षी के बाद किसानो की आय का मुख्य साधन पशुपालन हे । लेकिन किसान आर्थिक समस्या के कारण दुधारू पशु खरीद नही पते ओर उनकी आय मे वद्धि नही हो पाती हे , इन सभी समसायाओ को ध्यान मे रखते हुए सरकार ने पशु क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुवात की हे इस योजना के तहत किसानो ओर पशुपालको को बेंक के पास बिना कुछ गिरवी रखे हुए 1.60 लाख रुपए तक का लोन आसानी से मिल जाता हे ।

कम ब्याज दर पर मिलेगा लोन

किसानो ओर पशु पालको को लिए गए लोन पर 7 प्रतिशत की बज दर से बेंक को भुगतान करना पड़ेगा । लोन के समयावधि मे लोन को चुकाने पर सरकार के द्वारा किसानों को ब्याज दर पर 3 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की जाती हे ।

पशु क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन केसे करे ?

आवेदा क किसानो को पशु क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए अपने आस पास के बेंक मे जाना होगा । आवेदन आवेदन करते वक्त अपने साथ सभी मुख्य दस्तावेज़ अपने साथ रखे ।
आवेदन करने के एक महीने बाद आपका पशु क्रेडिट कार्ड बनकर आ जाएगा ।

यह भी पढे :- 

Sarso Oil Rate :- सुबह होते ही सरसों तेल के भाव गिरे धडाम से, एक लीटर तेल की कीमत सुनकर आप चल पड़ेंगे बाज़ार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *