May 11, 2024

Indore Mandi Bhav :- इंदौर मंडी भाव, एक क्लिक में जानिए गेहू, सोयाबीन, सरसों, मक्का, लहसुन, मुंग, अनाज आदि के भाव

Share Post

Indore Mandi Bhav :- नमस्कार किसान भाइयों आज हम इस लेख में आपको इंदौर मंडी भाव बताने वाले है, बता दे की केंद्र सरकार ने अपनी बैठक में सभी राज्यों को निर्देश दिया है की राज्य के व्यापारी उड़द और तुवर का स्टाक तय सीमा से अधिक न रखे इसको लेकर जाच और कार्रवाई करने के निर्देश के निर्देश जारी किये है,

Indore Mandi Bhav :- बता दे की 2 जून को केंद्र सरकार ने स्टॉक को लिमिटेड कर दिया है अब मानसून भी आ रहा है और चक्रवाती तूफान का असर सौराष्ट्र, कच्छ के साथ राजस्थान पर और बाड़मेर, जालोर, राजसमंद, नागौर, जोधपुर और पाली में देखने को मिल सकता है,

Indore Mandi Bhav :- अगर भाव की बात करे तो रोजाना जिंसो के भाव में उतार चड़ाव देखने को मिलता है वही गेहू और मक्का के दाम में उछाल देखने को मिल रहा है अगर सोयाबीन की जींस की बात करे तो सोयाबीन में गिरावट देखने को मिल रही है, आइये जानते है सोयाबीन के भाव

ये भी पढ़े – Weather Update :- मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन जगहों पर भारी बारिश के साथ तूफान की चेतावनी, तेजी से आगे बढ़ रहा चक्रवर्ती तूफान

 

इंदौर मंडी में गेहू का भाव ₹ 2050 से ₹ 2773

इंदौर मंडी में रायड़ा ( सरसों ) का भाव ₹ 5000 से ₹ 5480

इंदौर मंडी में सोयाबीन का भाव ₹ 4650 से ₹ 5210

इंदौर मंडी में मुंग का भाव ₹ 6400 से ₹ 7685

इंदौर मंडी में चना का भाव ₹ 4500 से ₹ 5080

इंदौर मंडी में चना डालर का भाव ₹ 7800 से ₹ 13700

ये भी पढ़े – Wheat Rate :- गेहू के भाव में आई 100 रूपये की तेजी, यहा देखे प्रमुख मंडियों के भाव

इंदौर मंडी में धनिया का भाव ₹ 4000 से ₹ 5720

इंदौर मंडी में लहसुन का भाव ₹ 4000 से ₹ 8575

इंदौर मंडी में लहसुन एवरेज का भाव ₹ 1250 से ₹ 4000

इंदौर मंडी में प्याज का भाव ₹ 600 से ₹ 1166

इंदौर मंडी में आलू का भाव ₹ 1200 से ₹ 1569

 

Soybean Plant Rate :- एक बार फिर सोयाबीन के भाव में आई तेजी, यहा देखे सोयाबीन प्लांट के ताजा भाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *