May 19, 2024

Kisan Credit Card 2023 :- इस क्रेडिट कार्ड से किसान ले सकते है लाखो का फायदा, अब किसानो को जरुरत के समय मिलेंगे इस तरह पेसे, ऑनलाइन आवेदन

Share Post

Kisan Credit Card 2023 : केंद्र सरकार ने एक योजना शुरू की है जिसका नाम किसान क्रेडिट कार्ड योजना है, इस Credit Card के माध्यम से किसान पशुपालन और मछली पालन में अपने लिए सहायता कर सकते है, पशुपालन और मछली पालन करने के लिए किसानो को बहुत सी परेसनिया आती है जिसको देखते हुए किसानो के लिए सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड की शुरुआत की है, बता दे की Kisan Credit Card को सिर्फ गाय,भैंस, बकरी, मुर्गी और मछली पालन करने वाले लाभ उठा सकते है साथ ही पशु किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसान 3 लाख रुपए लोन ले सकते है जिसके लिए किसान को 1.6 लाख रूपए तक के लोन के लिए किसी गारंटी की जरुरत नही होगी और किसान बिना परेशानी के लोन ले सकते है,

 

 

इस तरह उठाए लाभ पशु किसान क्रेडिट कार्ड का (Take advantage of Pashu Kisan Credit Card in this way)

Kisan Credit Card 2023 : बता दे की 1 गाय के लिए 40,000, भैंस के लिए 60,000, एक मुर्गी के लिए 720 रुपये,  एक भेड़/बकरी के लिए 4000 रुपये तक का लोन सरकार से ले सकते है, अगर किसान लोन लेते है तो पशुपालकों को 6 बराबर किस्तों में लोन दिया जाता है साथ ही बता दे की किसान इस लोन को 5 साल के अंदर सकते है, बता दे की बैंक किसानों को 7 फीसदी की ब्याज दर पर लोन देते हैं, लेकिन पशु किसान क्रेडिट कार्ड के मामले में सरकार की ओर से पशुपालकों को 3 फीसदी की छूट मिलती है

 

ये भी पढ़े – NOKIA अब अपना दमदार 5G Smartphone लोंच करने वाला है, कम कीमत में मिलेंगे बहुत ज्यादा फीचर, Nokia X30 5G मोबाईल

 

जानिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे (benefits of Pashu Kisan Credit Card)

किसान अपनी जरुरत के समय बहुत की आसानी से कम ब्याज दरों पर लोन ले सकते है जिससे वह कर्ज के जाल में भी नही फसेंगे, साथ ही बता दे की किसान इस क्रेडिट कार्ड को डेबिट कार्ड की तरह भी उपयोग कर सकते है Kisan Credit Card के माध्यम से जमीन या अन्य संपत्ति साहूकारों के पास गिरवी नहीं नही रखनी पड़ेगी,

 

 

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए इस तरह करे आवेदन (apply for Pashu Kisan Credit Card)

पहला तरीका :- अगर आपको किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना है तो सबसे पहले आपको आपके नजदीकी बैंक में जाना होगा जिसके बाद बैंक आपको एक आवेदन फॉर्म देगा, आपको इस आवेदन फॉर्म को भरकर Kyc के लिए कुछ दस्तावेज जमा करने होंगे,

 

ये भी पढ़े – दीया और बाती सीरियल में संध्या का किरदार निभाटी है Deepika Singh, दीपिका सिंह ने सोशल मीडिया पर डाले लेटेस्ट फोटो

 

दूसरा तरीका :- अगर आप बैंक जाने में असमर्थ है तो आप CSC केंद्र जाकर इस फॉर्म को ऑनलाइन भर सकते है, आवेदन के बाद आपके दस्तावेजो की जाच की जाएगी और अगर आप इसके पात्र है तो आपको 15 दिन के अंदर Kisan Credit Card मिल जायेगा

 

 

पशु किसान क्रेडिट कार्ड में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपके पास ये दस्तावेज होने चाहिए

• आधार कार्ड

• पैनकार्ड

• मवेशी का हेल्थ सर्टिफिकेट

• किसान का वोटर आईडी

• बैंक अकाउंट

• जमीन के कागजात

• पासपोर्ट साइज फोटो

 

NOKIA अब अपना दमदार 5G Smartphone लोंच करने वाला है, कम कीमत में मिलेंगे बहुत ज्यादा फीचर, Nokia X30 5G मोबाईल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *