May 21, 2024

Krishi Yantra Subsidy :- सरकार ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, अब किसानों को मिलेगी कृषि यंत्र खरीदने पर बम्पर सब्सिडी, यहा देखे सरकार द्वारा जारी नई स्कीम

Share Post

Krishi Yantra Subsidy :- कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने के लिये राज्य एवं केंद्र सरकार विभिन्न तरह की सब्सिडी योजना लागू करती है। इसी के अंतर्गत मध्यप्रदेश सरकार द्वारा E-कृषि यंत्र अनुदान योजना चलाई जा रही है। जिसके तहत किसानों को कृषि यंत्र खरीद पर 35 से 55% तक का अनुदान दिया जा रहा है।

Krishi Yantra Subsidy :- दरअसल, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा हाल ही में 17 जुलाई से 9 अगस्त 2023 तक पॉवर स्प्रेयर, सीड ड्रिल, प्लान्टर, पावर वीडर सहित 10 से ज्यादा कृषि यंत्रों की खरीद पर सब्सिडी Krishi Yantra Subsidy List देने के लिए आवेदन लिंक को ओपन किया गया था। जिसका आज 11 अगस्त 2023 को लॉटरी परिणाम जारी कर दिया गया है। ऐसे में जिन किसान भाइयों ने सब्सिडी का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था, वह चयनित किसानों की सूची/लॉटरी देख ले। यहां आपको पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप दी गई है। जानें..

आवेदन करते समय हुई है यह गलती! नही मिलेगा लाभ
Krishi Yantra Subsidy :- जिन इच्छुक किसानों ने पॉवर स्प्रेयर, सीड ड्रिल, प्लान्टर, पावर वीडर या अन्य कृषि यंत्र के लिए आवेदन Krishi Yantra Subsidy List दिया था। लेकिन आवेदन करते समय पोर्टल पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित राशि का डिमांड ड्राफ्ट अपलोड नही किया था। ऐसे किसानों का आवेदन रद्द किया जाएगा एवं उन्हें कृषि अनुदान योजना का लाभ नही दिया जाएगा।

Krishi Yantra Subsidy :- वही जिन किसानों ने डिमांड ड्राफ्ट सहित सभी दस्तावेज सही सही अपलोड किए थे। उन किसानों को योजना का लाभ दिया जाएगा। अतः वह योजना की लॉटरी लिस्ट में अपना नाम देख सकते है। यहां आपको Krishi Yantra Subsidy List लॉटरी परिणाम देखने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस दी गई है।Krishi Yantra Subsidy पावर टिलर -८ बी.एच.पी से अधिक, पावर वीडर , पॉवर स्प्रेयर / बूम स्प्रेयर (ट्रेक्टर चलित), क्लीनर-कम-ग्रेडर, सीड ड्रिल एवं सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल/जीरो टिल सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल/ग्राउंडनट प्लांटर/ रेज्ड बेड प्लान्टर/ रिजफरो प्लान्टर/मल्टीक्रॉप प्लान्टर की खरीद पर सब्सिडी का लाभ दिया जायेगा।

सब्सिडी कितनी दी जायेगी. कृषि यंत्रों पर सब्सिडी कितनी मिलेगी?
Krishi Yantra Subsidy :- कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2023 के तहत जारी जिलेवार लक्ष्य में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा सामान्य वर्ग के लिए अलग-अलग श्रेणी के कृषि यंत्रों पर अलग अलग प्रकार की सब्सिडी दी जाएगी। इसके लिए कृषि कल्याण विभाग ने लक्ष्य जारी किए थे।कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2023 के तहत लघु एवं सीमांत के सभी वर्गों के किसानों को इकाई लागत का 55 % का अनुदान दिया जाएगा। तथा इसके साथ ही अन्य सभी वर्ग के किसानों को इकाई लागत का 45 % तक का अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावा की आधिकारिक वेबसाइट पर सब्सिडी कैलकुलेटर के माध्यम से सब्सिडी Krishi Yantra Subsidy List की जांच कर सकते है।

कैसे देखें चयनित किसानों को सूची – लॉटरी परिणाम
• सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट – किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग farmer.mpdage.org पर जाना होगा।
• यहां आपके सामने 2 विभाग के कॉलम दिखाई देंगे। एक संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी का और दूसरा संचालनालय किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग।
• इनमें से संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी पर क्लिक करें।
अब आपके सामने अनुदान हेतु आवेदन करें, सब्सिडी कैलकुलेटर, यंत्र तथा दरें, लॉटरी परिणाम के कॉलम दिखाई देंगे।
• यहां लॉटरी परिणाम के कॉलम पर क्लिक करें। लॉटरी परिणाम पर क्लिक करते ही आपके सामने प्राथमिकता सूची का नया पेज ओपन हो जाएगा।
• बस सिर्फ यहां पर आपको कुछ बेसिक डिटेल भरनी होगी। जैसे की वित्तीय वर्ष, विभाग, जिला, यंत्र, कृषक वर्ग, जोत श्रेणी, जेंडर, लॉटरी दिनांक इत्यादि।
• ध्यान रहे, जानकारी भरते सामने आपको यह विशेष ध्यान रखना होगा की, विभाग में आप संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी का ही चयन करें।
• अब सबमिट के बटन पर क्लिक करके Krishi Yantra Subsidy List लॉटरी परिणाम आसानी से देख सकते है। यहां आपकी लॉटरी देखने की प्रक्रिया समाप्त होती है।

 

Soybean Rate :- सोयाबीन के भाव ने छुए आसमान, भाव पंहुचा 6 हजार से आसपास, यहा देखे ताजा सोयाबीन के भाव

 

 

Bijli Bill Mafi Yojana :- सरकार ने आम जनता को दी बड़ी राहत, सभी का बिजली बिल किया माफ़, इन लोगो के लिए है ये योजना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *