May 10, 2024

LIC:- बच्चों के लिए एलआईसी लेकर आया शानदार योजना जानिए क्या हे योजना।

Share Post

LIC:- नमस्कार भाइयो lic एक ऐसा नाम हे जिसे परिवार में छोटे से लेकर बड़े बुजुर्ग तक सबने इसका नाम सुना एलआईसी जीवन बीमा कंपनी है जो अपने अलग-अलग पहन के अनुसार लोगों का लाइफ इंश्योरेंस करती है और lic कंपनी द्वारा ऐसे कई future इंश्योरेंस चलाये गए हे , बच्चों के लिए एलआईसी द्वारा एक बेहतरीन प्लान निकाला गया है जिससे बच्चों के भविष्य के लिए बिमा किया जा सकता हे , जिससे उनको बड़े होने पर कई जायदा लाभ मिलेगा उन्हें अपना भविष्य उज्जवल बनाने में सहयता मिलेगी , आज हम इस लेख आपको एक ऐसी योजना से रूबरू करवाएंगे जिसके बारे में आपको पता नहीं यह योजना lic कंपनी द्वारा निकली गयी जिसमे आप बिमा करवाकर कई जायदा अधिक लाभ अर्जित कर सकते हो। तो चलिए इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हे।

हमारे देश में बीमे की बात आती हे तो सर्वपर्थम हमारे जहन में lic का नाम आता हे इसका नाम आने के कई कारण हे इसका सबसे मह्त्वपूण कारण इस का विश्वसनीय होना यह एक विश्वसनीय कम्पनी हे , lic पिछले 5 सालो सालो से लाइफ इंसोरेंस के माध्यम से अलग अलग ऑफर्स निकल रही हे जिसमे निवेश कर हमको हो सकता हे लाखो का फायदा lic कंपनी द्वारा बच्चे से लेकर बुजर्ग तक के लिए योजनाए हे परन्तु इनकी जानकारी न होने अधिकांश लोग इन योजनाओ से वंचित रह जाते हे। आज हम आपको इस लेख बच्चो से जुडी एक ऐसी ही योजना के बारे में बतायेगे जिसमे आवेदन कर इस योजना उठा सकते हे।

इस योजना में आप कम निवेश कर अधिक रिटर्न प्राप्त कर सकते हो और उन्हें उच्च शिक्षा देने में सहयता मिलती हे, बच्चों के भविष्य और शिक्षा से जुड़ी बाजार में कई प्रकार की पॉलिसी चल रही हे परन्तु उन सबसे बेहतर और विश्वसनीय lic कम्पनी द्वारा लायी गयी LIC Jeevan Tarun Policy and money back policy बच्चों के लिए एक बहुत ही शानदार पॉलिसी साबित होती है। इन पॉलिसी में निवेश करके मां बाप अपने बच्चे का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।

यह योजना एक गैर–लिंक्ड सीमित प्रीमियम भुगतान योजना है, जो बच्चे के भविष्य को सुरक्षा और बचत सुविधा देती है। एलआईसी की इस योजना को विशेष रूप से बच्चों की शिक्षा और अन्य जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। LIC jivan Tarun policy पॉलिसी में न्यूनतम आयु सीमा 90 दिन अधिकतम आयु सीमा 13 वर्ष रखी गई है,

एलआईसी द्वारा बनाई गई है योजना एक लचीली योजना है इसके अंतर्गत न्यूनतम निवेश राशि ₹75000 और अधिकतम निवेश राशि अनलिमिटेड है। अगर आप भी अपने बच्चे के भविष्य खूब सुरक्षित करना चाहते हैं तो इस योजना का इस्तेमाल करें। इस योजना के अंतर्गत यदि पॉलिसी करते समय माता पिता की मृत्यु हो जाती है तो बच्चे के सारे प्रीमियम माफ कर दिए जाते हैं और इस योजना के तहत आप 26 लाख तक का बीमा ले सकते हैं।

LIC New Children Money Back Plan
यह योजना एक नॉन-लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, लाइफ एश्योरेंस मनी बैक प्लान है। इस योजना के अंतर्गत बढ़ते बच्चे की शिक्षा, विवाह और अन्य जरूरतों को पूरा करने पर ध्यान देकर तैयार किया गया है। इसी के साथ पॉलिसी अवधि के दौरान बच्चे के जीवन पर जोखिम कवर और अन्य लाभ एनआईसी न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान के अंतर्गत दिए जाते हैं। एलआईसी के इस योजना के अंतर्गत 0 से 12 वर्ष की आयु के बच्चे पर निवेश किया जाता है

इस पॉलिसी के अंतर्गत बच्चा 25 साल की उम्र के बाद निवेश कर सकता है और 18 साल पूरे होने पर बच्चे को पहली बार रकम वापस मिलती है जिसके बाद 20 और 22 साल पूरे होने पर इसका फायदा मिलेगा। इन तीनों मनी बैक में 20 20% की राशि दी जाती है और शेष 40% पॉलिसी की अवधि पूरी होने के बाद दी जाती है यानी 25 साल बाद।

इस योजना के अंतर्गत यदि आप बच्चे के 90 दिन से प्रतिदिन डेड सो रुपए का भुगतान करते हैं तो बीमा अवधि पूरी होने के बाद यानी 25 साल की आयु में कुल जमा राशि ₹1400000 होगी। इसके बाद खाताधारक को कुल जमा राशि में ब्याज सहित 19 लाख रुपए मिलेंगे। इस प्रकार छोटी-छोटी बचत करके आप अपने बच्चे का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।

 

यह भी पढे :-    Aadhaar Operator Supervisor Vacancy 2023: 12वीं पास करें आवेदन, आधार सुपरवाइजर बनने का शानदार अवसर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *