May 21, 2024

LIC SIIP Policy 2023 : LIC की तीन ऐसी पॉलिसी जिसमे 20 साल तक निवेश करने पर मिलेगे 90 लाख रुपए

Share Post

नमस्कार दोस्तो LIC जीवन बीमा कंपनी के बारे मे तो सभी जानते हे पर क्या आप यह जानते हे LIC जीवन बीमा क्षेत्र के अलावा म्यूचुअल फंड के कारोबार में भी कंपनी के इस कारोबार को सहायक कंपनी LIC म्यूचुअल फंड संभालती हे । म्यूचुअल फंड बहुत ही कम समय मे निवेशको अच्छा लाभ कमाकर दिया हे । अगर आप भी म्यूचुअल फंड पेसा कर अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हे तो आप SIP के द्वारा इसमे निवेश कर सकते हे । आज के इस लेख मे हम आपको LIC की तीन शानदार स्कीम के बारे मे बतायेगे ।

जेसा की आप सभी को पता हे की LIC देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी हे यह लोगो को ज़िंदगी के साथ भी लाभ देती हे ओर जिंदगी के बाद भी लाभ देती हे । अगर आप lic मे पेसा निवेश करना चाहते हे तो आप लआईसी रेगुलर प्रीमियम यूनिट लिंक्ड प्लान, एलआईसी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट इंश्योरेंस प्लान मे अपना पेसा निवेश कर सकते हो । इन पॉलिसी मे आपको 21 साल तक आपको 10 लाख रुपए तक का निवेश करना होता हे फिर आपको मैच्योर होने के बाद 35 लाख रुपए एक मुश्त मिल जाते हे ।

LIC का पहला SIP प्लान :

नमस्कार दोस्तो इस पॉलिसी मे निवेश करने पर आपको निवेश राशि 20 साल में 16 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया जाता हे । अगर अपने इस पॉलिसी मे 1 लाख रुपए का निवेश किया तो अपको 17 लाख रुपए मिलेगे । अगर आपने 5 हजार रुपए का शिप लोगे तो आपको 90 लाख रुपए मिलेगे ।

LIC का दूसरा SIP प्लान :

इस पॉलिसी मे आपकी निवेश राशि पर आपको 20 साल में 14 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया जाता हे । अगर आपने इस पॉलिसी मे 1 लाख रुपए का निवेश किया तो आपको 14 लाख रुपए मिलेगे । अगर 5 हजर रुपए शिप मे निवेश करोगे तो आपको 85 लाख रुपए मिलेगे ।

LIC का तीसरा SIP प्लान :

इस पॉलिसी मे आपको हर महीने 4000 रुपए जमा करने होते हे आपको 21 साल तक करने होते हे । योजन खत्म हो जाने के बाद आपको 35 लाख रुपए मिलेगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *