May 20, 2024

Mahindra ने लांच की सस्ती थार, कम बजट वाले भी चला सकते है Mahindra Thar RWD, 10 लाख से कम में मिलेगी थार

Share Post

भारत की वाहन निर्माता कंपनी Mahindra ने अपनी Thar RWD का नया वैरिएंट पेश किया है साथ ही आपको जानकारी ख़ुशी होगी की Mahindra Thar की शुरुआती शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है, Mahindra ने बताया की ये Thar मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ दो इंजन विकल्प में उपलब्ध होगी,

Mahindra Thar RWD launched in India
बता दे की Mahindra Thar डीजल से चलने वाले दो मैनुअल रियर व्हील ड्राइव की कीमत 9.99 लाख रुपये और 10.99 लाख रुपये है, जबकि Mahindra Thar पेट्रोल मॉडल की कीमत 13.49 लाख रुपये है Mahindra कंपनी का कहना है “हमने अपनी पेशकश को और बेहतर बनाने के लिए अपने ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण सुधारों के साथ थार का नया संस्करण तैयार किया है”

Mahindra Thar RWD में D117 CRDe इंजन मिलेगा जो 117 BHP का पावर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा, साथ ही बता दे की पेट्रोल में mStallion 150 TGDi इंजन है अभी महिंद्रा ने इसमें दो कलर उपलब्ध कराए है

Mahindra Thar RWD की कीमत

बता दे की AX (O) RWD-Diesel MT- Hard top की कीमत 9.99 लाख रुपये, LX RWD-Diesel MT-Hard top की कीमत 10.99 लाख रुपये और LX RWD-Petrol AT-Hard top की कीमत 13.49 लाख रुपये है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *