May 20, 2024

Masoor Dal Rate :- मसूर दाल के भाव में आई भारी गिरावट, विदेशो में घटी मांग, सरकार का बड़ा फेसला

Share Post

Masoor Dal Rate :- अभी के समय में मसूर दाल के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है वही इस बार पाच साल का रिकार्ड टूटने वाला है, साथ ही मध्य प्रदेश में मसूर दाल का भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP Rate) से निचे देखने को मिल रहा है, अगर सरकारी भाव की बाते करे तो न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP Rate) 6,000 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है, वही या भाव न मिलने से किसानो में नाराजगी देखने को मिल रही है,

किसानो को नही मिल रहा मसूर का सही भाव
Masoor Dal Rate :- अगर मसूर दाल के भाव की बात करे तो अभी के समय में 4910 से 5620 रुपये तक देखने को मिल रहा है यह हल आपको मध्य प्रदेश में देखने को मिल जायेगा और सबसे अधिक मसूर का उत्पादन भी यही होता है वही अगर मोडल भाव की बात करे तो मसूर का मोडल भाव 5300 से 7100 रुपये प्रति क्विंटल देखने को मिल रहा है

 

Masoor Dal Rate :- सरकार ने मसूर दाल के उत्पादन का दूसरा अनुमान लगाया है जिसमे बीते साल से इस साल अधिक उपज होने की सम्भावना है साथ ही 2022-23 में 15.99 लाख टन मसूर का उत्पादन होने की सम्भावना है वही पिछले वर्ष 26 प्रतिशत अधिक का अनुमान लगाया गया है अगर पिछले साल मसूर के उत्पादन की बात करे तो पिछले वर्ष देश में मसूर का उत्पादन 12.69 लाख टन हुआ था जो की इस बार 16 लाख टन का अनुमान लगाया गया है

ये भी पढ़े – Kapas Rate :- नरमा कपास के भाव में आई तेजी, 12,000 रूपए प्रति क्विंटल, यहा देखे प्रमुख मंडियों के ताजा भाव

Masoor Dal Rate :- दाल ब्रोकर कंपनी मयूर ग्लोबल कॉरपोरेशन की सेल्स वाइस प्रेसिडेंट हर्षा राय ‘बिजनेसलाइन’ कहा गया है की अनेक मंडियों में मसूर की अवाक् अच्छी हुई है, मसूर का भाव MSP Rate से निचे देखने को मिल रहा है और अगर बाज़ार भाव की बात करे तो मसूर का भाव 5400 से 5700 रुपये तक देखने को मिल रहे है और भाव मसूर की क्वालिटी पर निर्भर करता है,

 

विदेशो में मसूर की घटी मांग
Lentil Rate Today :- प्राप्त जानकारी अनुसार इस बार 523 टन दाल की ही खरीदी की गई है आईग्रेन इंडिया के राहुल चौहान का कहना है की इस वर्ष मसूर का उत्पादन बहुत अच्छा हुआ है वही राज्यों से बंपर अवाक् निकल कर आ रही है,

 

Sarso Rate :- सरसों के भाव में तेजी के बाद अब हल्की गिरावट, यहा देखे आज का प्रमुख मंडियों के सरसों भाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *