May 11, 2024

Monsoon Update : समुद्र मे उठ रही लहरों ने बड़ाई लोगो के लिए आफत इन राज्यो मे होगी बारिश

Share Post

Monsoon Update : उत्तर भारत मे भीषण गर्मी से हाल बेहाल हे , जिससे लोगो का जीना मुश्किल हो गया हे । इस भीषण गर्मी के चलते लोग अपने घर से दिन मे बाहर तक नही निकल रहे हे । दूसरी देश के कई राज्यो मे बारिश का दोर देखने को मिला हे जिससे लोगो को इस भीषण गर्मी से काफी राहत मिली हे ।

Monsoon Update : अब मानसून पूरे भारत मे दस्तक देने जा रहा हे । मानसूनी रफ्तार के मध्य मे अरब सागर से उठा तूफान लोगो के लिए आफत बना हुआ बेठा हे । जिससे हर कोई परेशान हे गुजरात मे इस तूफान से भारी नुकसान होने की संभावना हे । इसी बीच भारतीय मोसम विभाग ने देश के कई इलाको मे भारी बारिश होने की चेतावनी दी हे ।

Monsoon Update : भारतीय मोसम विभाग के अनुसार गुजरात मे चक्रवात का भी खतरा मंडरा रहा हे । जिससे हर कोई परेशान हे ।
इसके चलते 150 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से तेज हवा चल रही हे । समुद्री तटो पर लहरे 15 मीटर उची उठ रही हे ।
भारतीय मोसम विभाग के अनुसार इस तूफान से काफी नुकसान होने की संभावना हे । गुजरात के कच्छ मे भी आपको बारिश देखने को मिल सकती हे ।

Monsoon Update : मानसुनी बादल कई राज्यो मे अपना कहर ढा रहा हे । जिससे जगह – जगह पर पानी भर गया हे जिससे लोगो को काफी समस्या का सामना करना पढ़ रहा हे । भारतीय मोसम विभाग के अनुसार दक्षिण भारत के केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक सहित कई राज्यो मे भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की हे ।
दिल्ली मे आज तापमान 38-39 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना हे ।

यह भी पढे :- 

श्रमिक कार्ड : मजदूर को फ्री मे मिलेगी साइकिल ऐसे करे आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *