May 11, 2024

एक बार फिर मौसम ने ली करवट, मध्य प्रदेश में पड़ेगी कड़कड़ाती ठण्ड, इस जिले में लोगो को कंबल लेकर निकलना पड़ेगा घर से बहार

Share Post

MP Mousam :- मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश में ली ठंड में दस्तक भोपाल जबलपुर में लूट का पारा क्या दशहरे से पहले सबको स्वेटर कंबल निकालने पड़ेंगे एमपी में बारिश से रात मिलते ही ठंडा ले लिए जोरदार से शुरुआत प्रदेश के कहीं जिलों में तापमान गिरावट दर्ज की गई है कहीं कहीं पर कोहरा तो कहीं-कहीं पर वह ठंड रविवार को कहीं जगह पर पारा 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है मंडला जिले में न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया है वहीं पर राजधानी भोपाल में डू रविवार के दिन सबसे ज्यादा ठंड नजर आई एमपी में मौसम ने ले ली है करवट कहीं पर ठंड तो कहीं पर बदल जाए कहीं पर बादल छाए

MP में मौसम ने ली ठंड ने दी दस्तक
MP Mousam :- गुना सबसे गर्म मंडला में 15 डिग्री सेल्सियस रीवा में 15.2, उमरिया में 15.4, मलज खंड में 15.5 छिंदवाड़ा में 15.9, रायसेन में 16 .2 जबलपुर में 16.5 भोपाल में 16.9 बैतूल में 17. ग्वालियर में 17.6 इंदौर में एवं भोपाल में 16.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है वही सबसे अधिक तापमान 34.6 डिग्री गुना में दर्ज किया गया है साथ ही उज्जैन संभाग के जिलों में सबसे काम गिरावट दर्ज की गई है

इसलिए गिर रहा है तापमान
MP Mousam :- लगातार मौसम में बदलाव आने के कारण लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है वही दिन में गर्मी तो रात में कड़कड़ाती सर्दी पड़ रही है प्रति चक्रवात सक्रिय होने के कारण रात के तापमान में गिरावट आ रही है मौसम विभाग के मुताबिक सर्दी का काफी एहसास होने लगा पश्चिम विक्षोभ आपने का गुजरने के बाद कोल्ड वेब का असर दिखने लगा है 16 नवंबर से 20 नवंबर के बीच कुछ हिस्सों में बारिश गिरने की संभावना है मौसम विभाग के हिसाब से मध्य प्रदेश में हल्की की फुल्की बारिश गिरने का अनुमान लगाया गया है मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *