May 7, 2024

MP Weather Update : मध्य प्रदेश के 22 जिलों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी, अफीम किसानो के लिए जारी चेतावनी, यहाँ देखे मौसम पूर्वानुमान

Share Post

MP Weather Update : मध्य प्रदेश में एक नया सिस्टम एक्टिव हुआ है जिससे मौसम में बदलाव देखने को मिल रहे है साथ ही इसका असर प्रदेश के 22 जिलों में देखने को मिल सकते है वही आज देश रात इंदौर के साथ प्रदेश के कई जिलो में बारिश और आंधी देखने को मिल सकते है | मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार आज यानि 2 मार्च से प्रदेश के लगभग 22 जिलों में मौसम बदलने वाला है जिस कारण प्रदेश में तेज बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिलेगी |

अफीम किसानो के सामने है बड़ी चुनोती
MP Weather Update : बेमौसम बारिश के फसल भी ख़राब होने का डर है और अधर अफीम किसानो के लिए भी बड़ी चुनोती सामने आई है क्यों की बारिश के कारन अफीम की फसल ख़राब हो सकती है वही ओले गिरने से डोडे भी टूट सकते है इसे में कल शाजापुर में भी मौसम बिगड़ा है लेकिन आज सुबह से ही मौसम में बदल छाए हुए है लेकिन प्रदेश के कुछ जिलो में बारिश देखने को मिल रही है |

Read More – कोटा भामाशाह मंडी में लहसुन, धान और सरसों के भाव आई तेजी, लहुसन रहा 12500 रुपए प्रति क्विंटल अन्य जिंसो के भाव देखे

गेहूं और चना की फसल हो सकती है ख़राब
MP Weather Update : किसान पुरे साल से मेहनत कर रहे लेकिन मौसम में बदलाव होने के कारण फसल ख़राब हो सकती है इसे में बेमौसम बारिश और ओले गिरने से गेहूं, चना आदि फसलो को भी काफी नुकसान होगा रात में बारिश होने के कारण सुबह ठण्ड पड़ रही है, मौसम एसा ही रहने की सम्भावना है |

Read More – मंदसौर मंडी के गेहूँ, लहसुन, सरसों, सोयाबीन, डॉलर चना , मक्का , कपास आदि जिंसो के ताजा भाव, इन फसलो के भाव में आई तेजी

MP Weather Update : मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 2 दिनों तक मौसम ऐसे ही बना रह सकता है इसे में मौसम प्रणालियों के सक्रिय होने से इसका असर देखने को मिल रहा है किसानो की ख़राब हुई फसल का सीएम डॉ. मोहन यादव ने आधिकारियों को निरिक्षण करने के निर्देश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *