May 10, 2024
MP Weather Update

MP Weather Update : मानसून की होगी वापसी ,सुखी फसलों पर होगी बारिश की मेहरबानी , एमपी के इन जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना

Share Post

MP Weather Update : मानसून की होगी वापसी ,सुखी फसलों पर होगी बारिश की मेहरबानी , एमपी के इन जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना आज हम आपको इस पोस्ट में मौसम से जुड़ी पूरी जानकारी देंगे , अपने शहर का ताजा मौसम अपडेट जाने के लिए इस आर्टिकल जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें मध्यप्रदेश के बैतूल सहित कई जिलों में मानसून एक बार फिर लौट आया है। यही कारण है कि मंगलवार शाम से अनेक स्थानों पर अच्छी बारिश हुई और हो रही है। बारिश की यह बूंदें सूख रही फसलों के लिए अमृत साबित हुई है।

इससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। अच्छी बात यह है कि आने वाले कुछ दिनों में भी अच्छी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। दोबारा बारिश होते ही मौसम के साथ ही माहौल भी पूरी तरह बदल गया है।

MP Weather Update
sources by youtube

MP Weather Update : मानसून की होगी वापसी ,सुखी फसलों पर होगी बारिश की मेहरबानी , एमपी के इन जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना

बीते कुछ दिनों से मानसून रूठ गया था। थोड़ी बारिश के बाद मौसम समाप्त होने के पहले ही बादल पूरी तरह गायब हो गए थे। बारिश के बीच में ही दगा देने का सीधा असर फसलों पर पड़ रहा था। पानी नहीं मिलने से कहीं फसल सूख रही थी तो कहीं पीली पड़ रही थी। कहीं-कहीं तो फसलों को बीमारियां भी घेरना शुरू कर चुकी थी।

मौसम भी बिल्कुल बदल गया था। गर्मी और उमस से लोग हलाकान हो रहे थे। पंखों और कूलरों की फिर से पूछ परख शुरू हो गई थी। उधर बिजली को लेकर किसान भी सड़कों पर उतरने शुरू हो गए थे। कहीं रात में सप्लाई होने के आरोप लग रहे थे तो कहीं अघोषित कटौती के आरोप लग रहे थे।

read more: MP Weather Update Today : किसानो के मुरझाए हुए चेहरे खिल उठेंगे, मध्यप्रदेश में इन 10 जिलों में होगी जोरदार बारिश, देखे अपने शहर का मौसम अपडेट

लोगों ने बारिश करवाने के लिए भगवान से प्रार्थना भी शुरू कर दी थी। इसके लिए कहीं शिवलिंग को पानी में डुबोया जा रहा था तो कहीं इंद्रदेव को कैद किया जा रहा था। इसके अलावा भी अलग-अलग क्षेत्रों में स्थानीय मान्यता और परंपरा के अनुसार अलग-अलग जतन किए

इस बीच मानसून एक बार फिर लौटा और सारे चिंतित चेहरों पर खुशियों की बौछार कर दी। जिले के अलावा प्रदेश के अधिकांश जिलों में कल से अच्छी बारिश हो रही है। इससे मुरझा रही फसलों पर जैसे अमृत की बारिश हो गई और उन्हें जीवनदान मिल गया है।

MP Weather Update
sources by youtube

MP Weather Update : मानसून की होगी वापसी ,सुखी फसलों पर होगी बारिश की मेहरबानी , एमपी के इन जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना

बैतूल जिले में बीते 24 घंटे में 6.1 मिलीमीटर बारिश हुई है। सबसे ज्यादा 20 मिलीमीटर बारिश भैंसदेही ब्लॉक में हुई है। आठनेर और भीमपुर छोड़कर शेष सभी दूर बारिश हुई है। अब जिले में बारिश का आंकड़ा 725 मिलीमीटर पर पहुंच गया है।

मौसम केंद्र के मुताबिक बारिश करने वाली रेखा जिसे मानसून ट्रफ लाइन कहते हैं, अब नीचे आ गई है। यह लखनऊ से पूर्वी मध्य प्रदेश होते हुए गुजर रही है। बंगाल की खाड़ी में बना मानसूनी सिस्टम भी सही ट्रैक पर आगे बढ़ रहा है। यह आज छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्से में प्रवेश करेगा। इसी के चलते एमपी में मौसम में नमी आ गई है

अभी और अच्छी बारिश के आसार

मौसम केंद्र के अनुसार इस पूरे सप्ताह अच्छी बारिश होने के आसार हैं। केंद्र द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है कि प्रदेश के भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम, इंदौर और सागर संभाग में 6, 7 और 9 सितंबर को कहीं-कहीं तेज और कहीं-कहीं बहुत तेज बारिश की संभावना है।

मंगलवार को जारी बुलेटिन में बालाघाट और डिंडोरी जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई थी। वहीं 14 जिलों में मध्यम से भारी वर्षा की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया था।

Description : आज हमने आपको इस पोस्ट में मौसम से जोड़ी पूरी जानकारी दी है जिसको हमने सोशल मीडिया न्यूज़ पेपर के माध्यम से एकत्रित करके आपको अपडेट दिए इसमें कोई त्रुटि हो तो हमारी वेबसाइट TodayMandiBhav.net की कोई जिम्मेदारी नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *