May 21, 2024

अब मोबाइल पर देखे प्रधानमंत्री आवास योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर।

Share Post

How to see the registration number of Pradhan Mantri Awas Yojana:
प्रधानमंत्री आवास योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे देखें : आवास योजना में आवेदन करने वाले सभी आवेदकों को एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाता हे। जिसके माध्यम से वह आवास योजना की लिस्ट में वह अपना नाम देख सकते हे और उस रजिस्ट्रेशन नंबर से आवास के लिए पास हुई राशि को वह अपने मोबाइल पर रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से आसानी से देख सकते हे। लेकिन बहुत से लोगो को रजिस्ट्रेश ननंबर पता नही होता जिसकी वजह से वह अपना नाम लिस्ट में चेक नही कर पते हे। आज हम आपको इस लेख में प्रधानमंत्री आवास योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर मोबाइल से केसे निकाले इसके बारे में विस्तारपूर्वक बतायेगे।

How to see the registration number of Pradhan Mantri Awas Yojana:
अगर अपने भी पधानमंत्री आवास योजना में आवेदन किया हे और आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर हे तो आप मोबाइल से लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हे , मगर अधिकांश लोगो को रजिस्ट्रेशन नंबर याद नहीं होते है जिसके कारण आवास योजना की लिस्ट में नाम चेक कराने के लिए चक्कर लगाते है। इसलिए सरकार ने वेबसाइट लांच किया है ताकि सभी लोग मोबाइल से आवास योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर निकाल सके। तो आइये ज्यादा समय नहीं लेते है और पीएम आवास योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर चेक करने की प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप बताते है।

How to see the registration number of Pradhan Mantri Awas Yojana:
प्रधानमंत्री आवास योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे देखें ?
आवास योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर चेक करने की प्रक्रिया
1. सबसे पहले आवास योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर चेक करने के लिए सरकार
की वेबसाइट pmayg.nic.in को ओपन करना होगा अगर आप सीधे
वेबसाइट में जाना चाहते है तो इस लिंक का उपयोग करे
2. इसके बाद ग्रामीण आवास योजना का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे
Awaassoft विकल्प में जाने पर report के ऑप्शन खुलेगा जिसे सेलेक्ट
करना है।
3. इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे A. Physical Progress Reports के
सेक्शन में House Progress against the target financial year के
ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना है।
4. इसके आपके स्क्रीन के बाएं साइड में All state के ऑप्शन होगा जिसे
सेलेक्ट करने पर सभी राज्य के लिस्ट खुलेगा जिसमे अपने राज्य को चुनना
है।
5. राज्य को चुनने के बाद जिला को चुनना है फिर ब्लॉक को चुनना है इसके
बाद ग्राम पंचायत को चुनना है फिर चित्र में दिखाए गए अंको के कैप्चा कोड
भरकर submit बटन को सेलेक्ट कर देना है।
6.इसके बाद आपके ग्राम पंचायत के जितने भी लोग आवास योजना में
आवेदन किये है उसका नाम एवं रजिस्ट्रेशन नंबर खुल जायेगा जिसमे अपना
नाम खोजकर रजिस्ट्रेशन नंबर चेक कर सकते है।
7. इस प्रकार घर बैठे मोबाइल से प्रधानमंत्री आवास योजना का रजिस्ट्रेशन
नंबर निकाल सकते है।

How to see the registration number of Pradhan Mantri Awas Yojana:
प्रधानमंत्री आवास योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट pmayg.nic.in को ओपन करना होगा इसके बाद Awaassoft के विकल्प में जाने पर report के ऑप्शन खुलेगा जिसे सेलेक्ट करना है फिर A. Physical Progress Reports के सेक्शन में House Progress against the target financial year के ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना है फिर राज्य , जिला , ब्लॉक , ग्राम पंचायत को चुनना है फिर कैप्चा कोड भरकर submit करने पर आपके ग्राम पंचायत के जितने भी लोग आवास योजना में आवेदन किये है उनका नाम एवं रजिस्ट्रेशन नंबर खुल जायेगा।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *