May 20, 2024

Onion Rate : प्याज के भाव को लगाम लगाने के लिए सरकार ने तैयार किया बड़ा प्लान, प्याज के भाव में आई बम्पर तेजी, यहा देखे सम्पूर्ण जानकारी

Share Post

Onion Rate : इस बार सब्जियों की महंगाई आम आदमी के लिए परेशानी बन रही है और लोगो का महीने का बजट भी बिगड़ रहा है पहले टमाटर के दाम में कमर तोड़ी और अब प्याज के भाव में बम्पर तेजी आई है जिससे लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसके बाद सरकार ने भाव को लगाम लगाने के लिए कुछ कदम उठाए है|

प्याज के भाव में आई बम्पर तेजी
Onion Rate : प्याज की बढती कीमतों को खाते हुआ प्याज पर 40 फीसदी निर्यात शुल्क लगाया जा रहा है और अगर सरकारी आकड़ो की मने तो प्याज पर पहली बार निर्यात शुल्क लगाया है, दिल्ली में प्याज की कीमतों में बढोतरी के बाद 37 रुपये प्रति किलो हुआ है फाइनेंशियल डिपार्मेंट ने निर्यात शुल्क नोटिफिकेशन के द्वारा 31 दिसंबर 2023 तक प्याज पर 40 फीसदी निर्यात शुल्क का फेसला लिया है इस वर्ष 1 अप्रैल से 4 अगस्त के बीच देश से 9.75 लाख टन प्याज तो एक्सपोर्ट हुआ है कीमत के लिहाज से तीन इम्पोर्टर देश मलेशिया, बांग्लादेश और संयुक्त अरब अमीरात हैं |

ये भी पढ़े – एक फिर होगा मौसम सक्रिय, आने वाले 2 दिनों में होगी भारी बारिश, इन 22 जिलों में बरसेंगे बादल, यहा देखे मौसम अपडेट

Onion Rate : जानकारों का कहना है की अब त्यौहार आने वाले वाले है और घरेलू मार्केट की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए प्याज के एक्सपोर्ट पर 40 फीसद शुल्क लगाने का फैसला लिया है और इन दिनों एक्सपोर्ट में भी बढोतरी हुई है, पहले सरकार प्याज के निर्यात को कम करने के लिए मिनिमम शुल्क का उपयोग करती थी लेकिन इस वर्ष शुल्क में इजाफा किया गया है |

 

ये भी पढ़े – मंदसौर मंडी में लहसुन का भाव पंहुचा 18000 रूपये, तेल की बढती मांग के सोयाबीन को भी बना दिया हीरो

ये भी पढ़े – प्याज के भाव का भविष्य: आखिर आने वाले दिनों में प्याज का दाम क्या रहेगा, विदेशी बाजार खुलने से प्याज की भारी डिमांड

 

Solar Panel Plant : अब मात्र 500 में सोलर पैनल लगा कर सरकार से प्राप्त करे 40,000 रूपए, महंगे बिजली बिल से मिलेगा छुटकारा, यहा देखे सरकार की नई स्कीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *