May 20, 2024

PM Awas Yojana 2023-24 : प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के लिए बड़ी खबर, इस योजना से मकान बनाने के लिए फ्री मिलेगा सामान,

Share Post

PM Awas Yojana 2023-24 : अब हितग्राहियों के लिए बड़ी खुशखबर आ रही है जिसके अंतर्गत हितग्राहियों को मकान बनाने के लिए फ्री रेत दी जाएगी, बता दे की नई रेत नीति का प्रविधान हुआ है जिससे रेत नीति बनाने के लिए गठित मंत्री समूह ने इस पर सहमति दिया है, बता दे की PM Awas Yojana 2023-24 के हित ग्राहियो के लिए मकान बनाने के लिए 16 घन फीट रेत की पात्रता मिलेगी,

 

ये भी पढ़े – MP NEWS HEADLINE :- मध्य प्रदेश की सभी बड़ी खबरें, एक क्लिक में यहा पढ़े सभी ताजा खबरे

 

PM Awas Yojana 2023-24 : बता दे की खनिज अधिकारी हितग्राही के लीये पास जारी करेगा जिससे हितग्राही रेत खदान से 16 घन फीट में रेत ले सकते है, प्राप्त जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने PM Awas Yojana 2023-24 के लिए फ्री रेत उपलब्ध कराने के लिए कहा है,

 

ये भी पढ़े – दीया और बाती सीरियल में संध्या का किरदार निभाटी है Deepika Singh, दीपिका सिंह ने सोशल मीडिया पर डाले लेटेस्ट फोटो

 

ग्रामीण हितग्राही को ये मिलेगा लाभ (Rural beneficiary will get this benefit)
बता दे की ग्रामीण हितग्राहीयो के लिए मकान बनाने के लिए किसी तरह की कोई रायल्टी नहीं ली जाएगी, PM Awas Yojana 2023-24 का सबसे ज्यादा लाभ ग्रामीण हितग्राहीयो को मिलेगा, आपको बता दे की PM Awas Yojana 2023-24 में निशुल्क रेत उसे ही मिलेगी जो अपना स्वयं का मकान बनाएगा,

 

ये भी पढ़े – NOKIA अब अपना दमदार 5G Smartphone लोंच करने वाला है, कम कीमत में मिलेंगे बहुत ज्यादा फीचर, Nokia X30 5G मोबाईल

 

शहरो में मिलेंगे बहुमंजिला इमारत पर फ्लैट (Flats will be available on multi-storey buildings in cities)
PM Awas Yojana 2023-24 के अंतर्गत शहरों में बहुमंजिला इमारत पर फ्लैट दिया जा रहा है, ऐसे में फ्री रेत का लाभ शहर के हितग्राही को संभवतह नहीं मिल पाएगा

 

MP NEWS HEADLINE :- मध्य प्रदेश की सभी बड़ी खबरें, एक क्लिक में यहा पढ़े सभी ताजा खबरे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *