May 19, 2024

Sarso Bhav :-सरसों के भाव में आई जबरदस्त तेजी, आने वाले समय में सरसों का सकता है 11000 रू प्रति क्विंटल

Share Post

Sarso Bhav :- नमस्कार किसान भाइयो आज हम इस लेख में आपको सरसों के भाब बताने वाले है साथ ही आपको बता दे सरसों के भाव में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है व्ही सरसों के भाव 11000 रू प्रति क्विंटल होने की सम्भावना है, बेमौसम बारिश ने किसानो की फसल भी ख़राब कर दी है जिससे मंडी भी फसलो की अवाक् कम हुई है

Sarso Bhav :- अगर मंडियों में फसलो की अवाक् कम होगी तो भाव में बढोतरी देखने को मिलेगी व्ही सरसों की फसल ख़राब होने से भाव में 100 से 250रूपये की तेजी देखने को मिली है,

 

सरसों की अवाक् में कमी (mustard speech reduction)
Sarso Bhav :- मिली जानकारी अनुसार कुछ पहले सरसों 4500 से 5200रूपये तक बिक रही थी लेकिन जेसी की अवाक् में कमी हुई और सरसों के भाव 5000 से 5450 रूपये तक हो गए है, व्ही फसल की खरीदारी नमी के आधार और तेल की मात्रा पर निर्भर हो रही है जितनी ज्यादा नमी होगी उतने ही कम दाम होंगे सरसों के,

 

Sarso Bhav :- अगर सरसों में 7 प्रतिशत की नमी और 42 प्रतिशत तेल की मात्रा है तो उसका दाम 5,450 रुपये हो सकता है व्ही जितनी नमी बढेगी उतनी ही तेल की मात्रा में कमी आयेगी,

 

 

सरकार जल्द हटाएगी गाडियों की नंबर प्लेट, इस खतरनाक प्लान को सुनकर उड़ जायेंगे आपके होश

 

Narma Kapas Bhav :- नरमा कपास के भाव में आई तेजी, यहा देखे प्रमुख मंडियों के भाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *