May 20, 2024

सरकार ने किसानो को दिया बड़ा तोहफा, सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य में की बढोतरी, अब सरकार इस भाव पर खरीदेगी किसानो की फसले

Share Post

किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है जिसमें केंद्र सरकार ने आहार धान मक्का सहित अन्य फसलों के भाव में बढ़ोतरी की है जिसके बाद किसान उच्च दामों पर अपनी फसल को भेज सकते हैं बता दें कि मूंगा हड़ताल मक्का और उड़द की दाल में न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की है

बताते की मूंग दाल के भी न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी हुई है इसके बाद किसान धान मक्का उड़द हर मूंगफली जैसी अन्य फसलों को उच्चतम पर भेज सकते हैं यहां पर देखे की न्यूनतम समर्थन मूल्य में कितनी बढ़ोतरी हुई है

ये भी पढ़े – अब इन किसानो के खाते में 6000 के बदले आएंगे 10000 रूपये, केवल इस प्रदेश के ही किसान उठा सकते है ये लाभ

MSP भाव में इतनी हुई बढोतरी

धान सामान्य- 143 रुपये
धान ग्रेड ए – 143 रुपये
ज्वार हाइब्रिड- 210 रुपये
बाजरा-150 रुपये
रागी-268 रुपये
मक्का-128 रुपये
अरहर-400 रुपये
मूंग-803 रुपये
उड़द-350 रुपये
मूंगफली-527 रुपये
सूरजमुखी बीज-360 रुपये
सोयाबीन पीला-300 रुपये
सनफ्लावर सीड-360 रुपये

कृषि लागत और मूल्य आयोग की सिफारिशों के बाद सरकार ने 23 फसलों के MSP भाव में बढ़ोतरी की गई है CACP 23 फसलों के न्यूनतम सिफारिश से जारी करता है इसमें सात अनाज पास डाल साथ विलेन और चार कमर्शियल फसलें भी शामिल है बता दें कि 23 फसलों में से 15 फसलें खरीद की है और बाकी बची हुई रबी की है

ये भी पढ़े – सरसों के ताजा मंडी भाव, एक बार फिर आई सरसों के भाव में तेजी, लेटेस्ट लाइव रिपोर्ट

न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी सरकार फसल को सरकारी भाव पर खरीदी करती है बता दें कि यह कीमत किसानों के लागत से डेढ़ गुना अधिक होता है MSP बढ़ाने के लिए बीज खाद मेहनत सिंचाई लागत के साथ अनेक फैक्टर्स को ध्यान में रखा जाता है जिसके बाद भाव तय किया जाता है साथ ही इस साल सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है

MSP में यह फसलें है शामिल
बता दें कि उसमें मोम अरहर चना उड़द और मसूर दाले शामिल है वहीं अनाज में मक्का ज्वार बाजरा धान जो गेहूं व रागी सात अनाज शामिल है वहीं अगर दिलान की बात करें तो उसमें सोयाबीन तिल कुसुम मूंगफली सूरजमुखी तोरिया सरसों और नाइजर बीज शामिल है उसके बाद अगर कमर्शियल फसलों की बात करें तो उसमें कपास खोपरा गन्ना वह कच्चा जूठ शामिल है

 

Wheat Rate :- गेहू मंडी भाव, सरकार ने गेहू के भाव में की 110 रूपये की बढोतरी, यहा देखे आज के ताजा लाइव भाव

 

 

Kisan Karj Mafi List :- अभी अभी आई बड़ी खबर, राजस्थान सरकार ने किसानो का किया कर्ज माफ़, जल्दी यहा से करे आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *