May 21, 2024

Samsung के इस शानदार स्मार्टफोन ने छक्के छुड़ाए सभी समर्टफोनो के।

Share Post

 

सैमसंग कम्पनी ने अपने ग्राहको के लिए Samsung Galaxy A34 को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy के इस स्मार्टफोन ने लांच होते ही लोगो की सुर्खिया बटरोना शुरू कर दिया धीरे धीरे इसकी मांग बढ़ने लगी । इसमें एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स देखने को मिलते हे , लुक की बात करे तो इसने सब के दिलो पर राज किया हुआ खासकर लड़कियों के दिलो पर क्युकी इसमें बेहतरीन फीचर्स के साथ साथ इसका प्यारा लुक देखने को मिलता हे।

सेमसंग कम्पनी ने इसमें पावरफुल बैटरी के साथ तगड़ा प्रोसेसर लॉन्च किया जो बहुत ही पावरफुल हे , इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप देखने को मिलता हे , मार्केट में लांच होते हे इस स्मार्टफोन ने अपना धमाल मचाना शुरू कर दिया तो चलिए आपको इस लेख इस दमदार फीचर्स वाले Samsung Galaxy A34 फ़ोन के बारे विस्तार से बताते हे जिससे आपको इसके बारे में डिटेल से पता चल जाये।

 

Samsung Galaxy A34

A34 एक किफायती फोन है, Samsung Galaxy A34 हाई लेवल का हार्डवेयर होता हे। इस स्मार्टफोन 6.6 इंच की दमदार डिस्प्लै दी गयी हे जिसका 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है। इस स्मार्टफोन में फोटो खींचने के लिए बेहतरीन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 48 मेगाफिक्सेल 8 मेगाफिक्सेल 5 मेगाफिसल का शानदार केमरे दिये गये हे। सेलफ़ी लेने के लिए 16 मेग्फ़िक्सेल का फ्रंट केमरा दिया गया।

अन्य फीचर्स की बात करे तो इसमें 5000 mah की पावरफुल बैटरी मिलती हे 6 जब रेम के साथ 128 जब इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलता हे , इनके साथ इसमें एंड्राइड verson 13 देखने को मिलता हे।

Samsung Galaxy A34 5G Price in India

सैमसंग गैलेक्सी A34 के बेस वेरिएंट 8GB/128GB की कीमत 30,999 रुपये है, जबकि 8GB/256GB कॉन्फ़िगरेशन की कीमत 32,999 रुपये है। गैलेक्सी ए34 5जी ऑसम लाइम, विस्मयकारी ग्रेफाइट, विस्मयकारी वायलेट और विस्मयकारी सिल्वर रंगों में उपलब्ध होगा। Samsung Galaxy A34 5G स्मार्टफोन को 16 मार्च से 27 मार्च तक प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। सैमसंग के ग्राहक फोन को 28 मार्च से सैमसंग एक्सक्लूसिव और पार्टनर स्टोर्स, Samsung.com और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीद सकेंगे। ग्राहक Galaxy A34 5G की खरीदारी पर 3,000 रुपये का बैंक कैशबैक और 2,500 रुपये का सैमसंग अपग्रेड बोनस प्राप्त कर सकते हैं।

 

 

यह भी पढ़े :- 

मार्केट में तहलका मचा रहा Moto G73 5G का स्मार्टफोन जानिए इसकी कीमत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *