May 10, 2024

Today Oil Rate :- तेल के भाव में हुई बढोतरी, सरकार ने बढाया ये शुल्क, जानिए कच्चे तेल का भविष्य

Share Post

Today Oil Rate :- अब समय के साथ तेल महंगा होने वाला है बता दे की केंद्र सरकार द्वारा कच्चे सोयाबीन तेल के भाव में टीआरक्यू के तहत आयात होने वाले 1 अप्रैल से बंद करने का निर्णय लिया है, निश्चित या शून्य शुल्क पर आने वाले अमान पर आयात की मात्रा का कोटा होता है, कोटा पूरा होने पर अतिरिक्त आयात पर सामान्य शुल्क शुरू होता है मीडिया की जानकारी के अनुसार आने वाले समय तेल के भाव में बढोतरी हो सकती है, बता दे की केंद्र सरकार द्वारा आने वाले समय में तेल के ऊपर कर लगाने का फेसला किया है,

 

Today Oil Rate :- प्राप्त जानकारी अनुसार टीआरक्यू के अंतर्गत कच्चे सोयाबीन तेल के आयात की अंतिम तिथि संशोधित कर 31 मार्च, 2023 किया है, जिसके बाद 2023-24 में कच्चे तेल के आयात के ऊपर टीआरक्यू नही लगेगा, केंद्र सरकार ने पहले कच्चे सोयाबीन तेल और कच्चे सूरजमुखी तेल की घरेलू तेल के भाव पर नियंत्रित करने के लिए, 20-20 लाख टन सालाना आयात होने के बाद सरकार शुल्क और कृषि अवसंरचना उपकर पर छुट दे देती थी।

 

Today Oil Rate :- स्वरूप सोयाबीन तेल और सूरजमुखी तेल की कीमतें मार्च से बढ़ी हुई दिख सकती हैं अभी तेल के आयात पर किसी तरह का सरकार शुल्क नही लगता है, कोटा खत्म होने के पर सरकारी शुल्क दोबारा से शुरू हो जायेगा जिससे आयात महंगा और ग्राहकों को तेल महंगा होगा,

 

Ladli Behna Yojana को लेकर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी, किस तरह मिलेगा लाभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *