May 10, 2024

Tomato Price :- टमाटर के भाव में हुआ भारी इजाफा, 100 रुपये किलो टमाटर खरीदने के करनी होगी जेब ढीली, इस तरह टमाटर का खर्च करे बंद

Share Post

Tomato Price :- टमाटर की कीमतें बढ़ रही है जिसका सर सीधा आम आदमी की जेब पर हो रहा है साथ ही अब सलाद में लोगों ने टमाटर को कम कर दिया है और बता दें कि टमाटर को सब्जी में अलग-अलग विकल्प के तौर पर प्रयोग किया जाता है वही दही आमचूर आम इमली लिंबू यह केवल खुद के स्वाद को तसल्ली देने के लिए है लेकिन टमाटर की बात करें तो टमाटर ना ज्यादा खट्टा ना ज्यादा मीठा होकर अपना अलग ही स्वाद बनाता है लेकिन अगर आप भी टमाटर के बढ़ते दामों से परेशान हैं तो चिंता ना करें आप अपने घर पर टमाटर लगाकर भी आराम से इसे उपयोग कर सकते हैं

टमाटर की हुई चोरी
टमाटर की महंगाई का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते है की कर्नाटक में एक महिला के खेत से 2.5 लाख रुपए के टमाटर चोरी हो गए

Tomato Price :- आप बड़ी आसानी से अपने घर में टमाटर की खेती कर सकते हैं और 1 महीने में ही लाल टमाटर आपके लिए पक कर तैयार हो जाएंगे इसके लिए आपको कुछ चरणों को फॉलो करना होगा उसके बाद आप घर पर ही टमाटर का पाएंगे

घर पर उगाए टमाटर
Tomato Plant :- अगर आप भी अपने घर पर टमाटर उगाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक मिट्टी से भरे गमले को उपयोग करना होगा, उसके बाद आप एलोवेरा के स्लाइस काटकर मिट्टी में दबा दें फिर उसके ऊपर एक टमाटर रख दे और पानी डाल दे साथ ही आपको इसे एक प्लास्टिक कंटेनर से ढकना होगा उसके बाद आप 15 दिन बाद अपने रखे गए प्लास्टिक के कंटेनर को हटा दें और रूट्स निकले हुए दिखाई देंगे उसके बाद आपको प्लांट को अपने दूसरे गमले में उगा देना होगा उसके बाद 15 दिन में आपका गमला लाल टमाटर से भर जाएगा

 

Weather Update :- इन जिलो में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की सम्भावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट, दो इलाकों में लिए तूफान का अलर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *