May 10, 2024

Tomato Rate :- टमाटर ने बिगाड़ा आम आदमी का बजट, भाव पहुंचे 250 रुपए प्रति किलो, इन बड़ी कंपनीयो ने अपने फ़ूड मेनू से हटाया टमाटर

Share Post

Tomato Rate :- इन दिनों टमाटर अपने भाव को लेकर काफी चर्चा में चल रहे हैं और टमाटर को तो आम आदमी खरीदने से भी डर रहा है जिसके बाद आज हम टमाटर के भाव के बारे में जानेंगे

टमाटर के भाव ने मारी शतक
Tomato Rate :- टमाटर में आम आदमी की जेब ढीली कर दी है और टमाटर की कीमतें भी सातवें आसमान पर चली गई है वही टमाटर के साथ अन्य सब्जियों के भाव में भी इजाफा हुआ है जो कि आम आदमी के बजट से बाहर है बता दें कि उत्तराखंड में टमाटर ₹200 प्रति किलो से भी अधिक भाव में बिक रहा है और गंगोत्री धाम में टमाटर के भाव 250 किलो हो गए हैं

टमाटर को 2 किलो खरीदने वाले भी खरीद रहे आधा किलो
Tomato Rate :- इस वर्ष बेमौसम बारिश और अब मानसून आने के बाद भारी बारिश के कारण सब्जियों की सप्लाई सही से नहीं हो पा रही है जिस कारण टमाटर के साथ ही दूसरी सब्जियों केवी भाव बड़े हैं जिसमें फूलगोभी मिर्च अदरक आदि शामिल है वही टमाटर की बढ़ती कीमतों से अब किसानों को भी नुकसान होने लगा है वहीं आम आदमी पहले 2 किलो टमाटर खरीदता था वह अब आधा किलो या पांव ही खरीदता है

टमाटर की कीमतों में इजाफा होने का कारण
Tomato Rate :- दरअसल जून और जुलाई में टमाटर और कुछ अन्य सब्जियों के भाव में बढ़ोतरी होती है और टमाटर एवं अन्य सब्जियां बारिश के कारण लंबे समय तक नहीं रखी जा सकती है और ना ही इससे ज्यादा मात्रा में दूरी तय कर सकते हैं साथ ही भारी बारिश के कारण कहीं कहीं तो जाम लग जाता है जिससे सब्जियां खराब भी हो जाती है हालांकि इस साल टमाटर के भाव काफी ज्यादा देखने को मिल रहे हैं

इन बड़े कंपनियों ने भी अपने मैन्यू में से हटाया टमाटर
Tomato Rate :- टमाटर की कीमतों का असर आम आदमी के साथ बड़ी-बड़ी कंपनियों पर भी पड़ा है ऐसे में फूड कंपनियों ने भी अपने मैन्यू में से टमाटर हटा दिया है जिसमें मैकडॉनल्ड्स और बर्गर किंग शामिल है बता दे कि उन्होंने कुछ आउटलेट में अपने प्रोडक्ट में से टमाटर का उपयोग बंद कर दिया है और इनका कहना है कि टमाटर की महंगाई से नहीं बल्कि अच्छी क्वालिटी के टमाटर नहीं मिल पाने के कारण इन्होंने टमाटर को हटाया है वही मैकडॉनल्स ने स्पष्ट किया है कि मैं न्यू में से टमाटर हटाने का फैसला सुरक्षा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने एवं फूड को बेहतरीन क्वालिटी मेंटेन करने के लिए हटाया गया है

 

Chhata Yojana :- इस प्रदेश की महिलाओं को छाता खरीदने के लिए सरकार दे रही खाते में 200-200 रुपये, बहनों को बांटी जायेंगे साड़ी, चप्पल और भाइयो को मिलेंगे जूते एवं पानी की बोतल

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *