May 13, 2024

महिलाओ को इस योजना के तहत गेस सिलेंडर मिलेगा मात्र 500 रूपये, जानिए सरकार की बड़ी प्लानिग, यहा देखे LPG Cylinder Price

Share Post

मध्य प्रदेश में पुचले कुछ दिनों से LPG Cylinder Price में 50 रूपये की बढोतरी हुई है साथ अब प्रदेश में चुनाव आने वाला है और प्रदेश की पार्टियों को कहना है हम चुनने के बाद हम LPG Cylinder Price 500रूपये कर देंगे, साथ पिछले कुछ दिनों से गेस के भाव में बढोतरी में हुई है, साथ ही अभी के समय LPG Cylinder Price 1000रूपये से अधिक पहुच है दिल्ली में 14.2 किलो LPG Cylinder Price 1053 रूपये, मुंबई में 1052.50 रुपये, कोलकाता में 1079 रुपये है

 

LPG Cylinder का लाभ 500 रूपये में भी ले सकते है लेकिन LPG Cylinder का लाभ लेने के लिए आपको सरकारी तहत LPG Cylinder लेना होगा, अगर आप पात्र होने तो आपको कम दामो में LPG Cylinder मिल जायेगा, आइये जानते है केसे ले 500 रूपये में LPG Cylinder,

500 रूपये में मिलगा LPG Cylinder
सरकार ने एक योजना को शुरू किया है उज्ज्वला योजना के तहत 76 लाख परिवारों को 500 रुपये में LPG Cylinder उपलब्ध कराए जा रहे है साथ ही राजस्थान सरकार ने अपने बजट में ऐलान किया है 500 रूपये में गेस सिलेंडर देने की बात कई है साथ ही गहलोत सरकार ने इशारा दिया है की BPL गरीबी रेखा से निचे आने वालो को साल में 12 LPG Cylinder दिए जायेंगे जिनकी कीमत 500रूपये होंगी,

 

अगर आप भी राजस्थान में रहते है और आप भी BPL की श्रेणी में आते है उनको सरकार की और से LPG Cylinder का लाभ दिया जायेगा, लेकिन अभी तक कोई अधिकारिक अपडेट नही आई है,

अगर आप भी BPL में आते है तो आपको उज्ज्वला योजना के तहत 500 रूपये में सरकार की और LPG गेस सिलेंडर दिए जायेंगे, आपको 500 रूपये गेस सिलेंडर लेने के लिए आपको राशन कार्ड के अलावा, आधार कार्ड और आय, निवास प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज होने चाहिए, इसकी अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है

 

प्रधानमंत्री जन धन लोन योजना 2023 जाने केसे करे आवेदन, बेंक से केसे मिलेगा ऋण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *