May 21, 2024

Vivo V27e :- मार्केट में बेहतरीन फीचर और कमाल के स्पेसिफिकेशंस साथ आ रहा है ये Vivo का मोबाईल, गजब का देखने को मिलेगा कैमरा

Share Post

Vivo v27e :- चाइना की मोबाईल निर्माता कंपनी Vivo अब अपना Vivo v27e मोबाईल लोंच करने वाला है साथ ही भारत में Vivo v27e की लोंचिंग तारीख भी जारी हो चुकी है, बता दे की Vivo V27 Series के मोबाईल को 1 मार्च को ग्लोबल मार्केट में Vivo पेश करने वाला है, साथ ही Vivo V27 Series के तीन और मोडल Vivo V27e, Vivo V27 और Vivo V27 Pro को भी मर्केट में पेस करेगा, बता दे की Vivo V27e के फीचर भी सामनेआये है जिससे कहा जा सकता है की ये एक मिड-रेंज वाला मोबाईल होने वाला है

Vivo V27e की तस्वीरे आई सामने
बता दे की Pricebaba ने Vivo V27e की तस्वीरों को पेश किया, जिससे कुछ अंदाजा लगाया जा रहा है की इस मोबाईल में कोंसे फीचर होने और Vivo V27e की क्या कीमत होगी,

 

ये भी पढ़े – Nokia NX Pro 2023 :- अब में आ रहा है NOKIA का बेहतरीन मोबाईल, Nokia NX Pro के सामने iPhone भी है फीका, 512GB Storage के साथ 12GB RAM देखने को मिलेगी

 

Vivo V27e का खरनाक लुक
सामने आई तस्वीरों में इस मोबाईल को देखा जा सकता है Vivo V27e अपने शानदार लैवेंडर पर्पल कलर में दिख रहा है प्राप्त जानकारी अनुसार Vivo V27e में कलर चेंजिंग पैनल नही देखने को मिलगा, लेकिन Vivo V27e में ब्लू, पर्पल और व्हाइट देखने को मिलेगा जिसका कातिला लुक लोगो के बिच पसंद किया जायेगा,

Vivo V27e के Specifications और फीचर
प्राप्त जानकारी अनुसार Vivo V27e में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने को मिलेगा साथ ही 6.6-इंच की E4 एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले देखने को मिलेगा, बता दे की Vivo V27e Android 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आयेगा जिसमे फन टच OS 13 मिलेगा, Vivo V27e में आपको fingerprint Sensor देखने को मिलेगा, इस फ़ोन में Helio G99 का चिपसेट दियाहै

Vivo V27e का कैमरा
अगर Vivo V27e में केमरे की बात की जाये तो आपको इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का डेप्थ कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस कैमरा देखने को मिलेगा, वही अगर सेल्फी कैमरे की बात की जाये तो आपको इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है,

 

ये भी पढ़े – PM Kisan Samman Nidhi Yojana की 13 क़िस्त आज होगी जारी, यहा देखे अपना नाम और Beneficiary Status

 

Vivo V27e का बैटरीबेकप
बता दे की आपको Vivo V27e 4,600mAh की बैटरी बैकअप मिलेगा जो की 66W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है,

Vivo V27 Pro में क्या देखने को मिलेगा
बता दे इस फ़ोन में आपको 6.78 inch की कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलेगी, जो 120hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है साथ ही 2400 x 1800 का पिक्सल रिजॉल्यूशन देखने को मिलेगा, साथ ही आपको इसमे 4600mAh की बैटरी मिलेगी जो 66W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है, और अगर कैमरा की बात की जाये तो आपको इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा और दूसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रावाइड मिलेगा, व्ही अगर सेल्फी केमरे की बात की जाये तो आपको इसमें 50MP का सेल्फी केमरा देखने को मिलेगा,

 

Mini AC :- सिर्फ 1600 रुपये में ख़रीदे ये AC, गर्मियों में देगी बर्फीली हवा, आज ही लाये घर छोटू AC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *