May 21, 2024

Weather Update : मोसम ने एक बार फिर ली करवट आईएमडी के मुताबिक इन राज्यो मे बारिश होने की संभावना

Share Post

Weather Update : नमस्कार दोस्तो इन दिनों तापमान का स्तर काफी तेजी से बढ़ रहा हे जिससे लोग गर्मी से बेहाल हो रहे हे । लोगो की हालत गर्मी से इतनी खराब हो रही हे की वह घर से बाहर तक नही निकल रहे हे ओर जो निकल रहे हे वो साथ मे छाता ओर गमछा लेकर निकल रहे हे । भारत की कई राज्यो मे आज सुबह से अच्छी धूप खिल रही हे । जिससे तापमान भी काफी बढ़ रहा हे ।

Weather Update : आसमान मे कही कही हल्की बादल भी छाए हुए हे । पूर्वोत्तर राज्यों के कई इलाको मे देर रात को बारिश होने के कारण वहा पर तापमान काफी नीचे गिर गया हे जिससे लोगो को भीषण गर्मी से राहत मिली हे । दक्षिणी भारत के कई क्षेत्रों बारिश देखने को मिल रही हे । भारतीय मौसम विभाग ने कई राज्यो मे बारिश होने की संभावना जताई हे ।

Weather Update : भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर राज्यों मे बारिश होने की चेतावनी जारी की हे । असम , त्रिपुरा , मेघालय , मिजोरम , मणिपुर मे 17 से 19 मई तक बारिश होने की चेतावनी जारी की हे । इससे तापमान से काफी राहत मिलने वाली हे अभी तापमान करीब 43-44 डिग्री तक पहुच गया हे । राजस्थान, दक्षिण हरियाणा के तमाम इलाको मे आंधी के साथ तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की हे ।

Weather Update : भारतीय मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी बिहार, पश्चिम बंगाल और तटीय ओडिशा मे तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही हे । इसके अलवा ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश तेज लू चल सकती हे ।

यह भी पढे :- 

Loan : यह बेंक दे रहे हे बहुत ही कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *