May 11, 2024

Wheat Rate :- गेहू के भाव में आई 3000 रूपए की बंपर तेजी, सरकार के सभी प्रयाश हुए विफल, यहा देखे गेहू का भविष्य

Share Post

Wheat Rate :- नमस्कार किसान भाइयो आज हम इस लेख में गेहू की रिपोर्ट के बारे में बात करेने वाले है बीते सप्ताह के शुरूआती दिन से दिल्ली में गेहू का भाव 2470 रुपये से शुरू हुआ था जिसके बाद शनिवार के शाम को उसी मंडी में गेहू का दाम 2450 रुपये पर आकर बंद हुआ था बीते सप्ताह में गेहू की मांग कमजोर हुई है और भाव में 20 रूपये की मंदी आई है जिसके बाद सरकारी लिमिट भी विफल हुई है

Wheat Rate :- जब तक टेंडर का माल लोगो तक नही पहुचता है तब तक उसकी गुणवन्ता का पता नही लगाया जा सकता है जानकारों का मनाना है की ज्यादा मॉल हाथ में लेकर न चले क्यों क्या पता की यह पिछला लेवल पर करेगा या नही, अभी मॉल को बेच कर ट्रेडिंग करना ही बेहतर होगा, दिल्ली लाइन में भी गेहू का दाम 2430 से ऊपर हुआ है मजबूत 2360 के उप्पर बना हुआ है जिससे मंदी की चिंता तो नही है अगर अवाक् की चल एसी ही रही तो 2360 के निचे गेहू मंदा हो जायेगा इसके बाद अब सरकार का हर प्रयाश विफल हो रहा है गेहू की बढती अवाक् गेहू के भाव को मंदा कर सकता है

ये भी पढ़े – मध्य प्रदेश मंडी भाव, गेहू, सोयाबीन, मक्का, मूंगफली, चना आदि के भाव जानिए एक क्लिक में, यहा देखे लाइव रिपोर्ट

Wheat Rate :- पहले नीलामी में कुल 4 लाख टन गेहूं पेश किये जायेंगे FAQ गेहूं की मात्रा : 1,13,900 टन है। URS गेहूं की मात्रा : 2,94,100 टन है। FCI से ख़रीदा गेहूं व्यापारी किसी सरकारी एजेंसियो या किसी अन्य थोक खरीदारों को दुबारा नहीं बेचा जायेगा देश के कई राज्यों में मॉनसून बादलो का जमावड़ा व्यापारियों और मिल वालो को अब प्रत्येक शुक्रवार को भारत सरकार के साथ अपने स्टॉक की घोषणा करनी होगी.

गेहू का शुरू होने ही हुआ ख़त्म
Wheat Rate :- जानकारों का मानना है की गेहूं उत्पादन सरकारी अनुमान से 10% कम हो सकता है और ये इससे अधिक भी जा सकता है दिल्ली लाइन में अकड़ा 2530 पर करने की उम्मीद है भारत से नेपाल के निर्यात के कारण भाव में कोई गिरावट नही दर्ज की गई है UP की मानपुर मंडी में गेहू का भाव 2400 से शुरू हुआ और शाम को 2400 पर ही रुक गया और यही हल मथुरा में भी रहा है

ये भी पढ़े – सरकार किसानो को ट्रैक्टर खरीदने पर दे रही है भारी सब्सिडी, जल्दी से आवेदन करके ट्रैक्टर के साथ फ्री ख़रीदे ये मशीन

सुचना – ये सम्पूर्ण जानकारी इंटरनेट के माध्यम से ली गई है आप अपना व्यापार अपने विवेक से करें, अगर कुछ होता है तो हम जिम्मेदार नही है क्यों की ये जानकारी इंटरनेट के माध्यम से ली गई है

 

Sarso Rate :- एक बार फिर सरसों के भाव में लौटी रोनक, भाव में आई 250 रूपए की बंपर तेजी, यहा देखे आज की लाइव रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *