May 11, 2024

Wheat Rate :- गेहू किसानो को मिल सकता है सकता मुनाफा, गेहूं का भविष्य 2023, इन मंडियों में गेहू का भाव पंहुचा 3000 रूपये/क्विंटल

Share Post

Gehu Bhavishya And Wheat Rate :- नमस्कार किसान भाइयो आज हम इस लेख में आपको गेहू का भविष्य बताने वाले है कुछ दिनों से गेहू के भाव में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है वर्तमान में गेहू के भाव में 400 से 500 रूपये की तेजी देखने को मिल रही है बता दे की दिल्ली लारेंस रोड मंडी में गेहू का भाव 2800 रुपए तक आसमान छू रहा है, साथ ही सरकार की कोशिसे भी नाकाम होती दिखाई दे रही है

Gehu Bhavishya And Wheat Rate :- यहा हम गेहू की रिपोर्ट के बारे में जानेगे पिचेल दिनों में आटा मिलो में एसोसिएशन ने केंद्र सरकार से मांग की थी की कम से कम 40 लाख टन गेहूं सरकारी भंडार को खुले बाज़ार में बेचने की मांग की थी, जिसके बाद गेहू और आटे के साथ अन्य चीजे के भाव पर अंकुश लगाया जा सके, लेकिन अभी तक सरकार ने इस मामले में कोई निर्णय नही लिया जिस कारण भी गेहू के भाव में तेजी आ सकती है

 

Gehu Bhavishya And Wheat Rate :- वर्तमान में सरकारी गोदामों में गेहूं का स्टॉक फुल यानि भरपूर है लेकिन सरकार ने बाज़ार में गेहू की बिक्री का कोई निर्णय नही लिया है इन कारणों से भी गेहू के भाव में तेजी देखने को मिल रही है इन दिनों गेहू के भाव 2100 रूपये से 2900 रुपए/क्विंटल तक देखने को मिल रहा है साथ ही ऐसा माना जा रहा ही जल्दी ही गेहू का भाव 3000 रूपये/क्विंटल तक देखने को मिल रही है

 

Gehu Bhavishya And Wheat Rate :- देश की मंडियों में रोजाना भाव में तेजी देखने को मिल रही अहि 10 दिनों के भीतर गेहू के भाव में 100 रूपये की तेजी देखने को मिल रही है वही बाजारों में गेहू की बढोतरी बरकरार है वही अगर गेहू के भाव 3000 रूपये तक पहुच गए है तो स्टॉकिस्ट अपना स्टॉक खाली कर सकते है वही जानकारों का ऐसा मानना है की जिन किसानो ने गेहू का स्टॉक रख रखा है उनको आने वाले समय में अच्छा भाव मिलने की सम्भावना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *