May 21, 2024

बकरी की यह 3 खास नस्ल के पालन से कमा सकते है तगड़ा मुनाफा, जानिए कोन सी हे वो तीन नस्ले ।

Share Post

नमस्कार दोस्तो आज हम आपके इस लेख मे बकरी की 3 ऐसी नसलों के बारे मे बताएगे जिनका पशुपालन कर अप भी कमा सकते हे लाखो रुपए , आज पशुपालन लाभ का धंधा बन गया है सरकार द्वारा भी इसके लिए प्रशिक्षण और सब्सिडी भी दी जाती है अगर आप भी कम समय अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हो तो पशुपालन आपके लिए अन्य नोकरी ओर व्यापर से अच्छा हे आपकी जानकारी के लिए बता दे की पशुपालन बड़े बड़े शहरों के पिछले कुछ सालो मे काफी गति से बढ़ा हे , अब लोगो को पशुपालन की अहमियत समझ मे आने लगी हे , ओर अधिक जनसख्या मे लोग इसकी ओर अग्रसर होने लगे पशुपालन के क्षेत्र मे सबसे अधिक फायदा बकरी पालन करने वाले पशु पालको को मिलता हे आज हम आपको इस लेख मे बकरी की 3 ऐसी नस्लों के बारे मे बताएगे जिससे आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हो ।

गुजरी बकरी

इस नस्ल की बकरी का आकार बड़ा होता अन्य बकरियो की अपेक्षा यह काफी बड़ी होती हे इसका पालन किसान लोग इसलिए अधिक करते हे की इसमे दूध धोने की क्षमता कई अधिक होती हे जिससे किसानो को काफी जायदा लाभ मिलता हे इसका पशुपालन रेतीले इलाको मे सबसे अधिक किया जाता हे जैसे कि अजमेर, टोंक, जयपुर, सीकर और नागौर में इसे सबसे अधिक पाला जाता है.

सोजत बकरी

यह बकरी दिखने मे कई जायदा सुंदर होती हे जिसके कारण इसका पालन कई अधिक होता अन्य बकरियो से इसमे दूध देने की समता अधिक नही होती किन्तु इस बकरी का मास बाजारो मे कही महंगा मिलता जो मानव शरीर के लिए कई गुना लाभदायक होता हे इसका पालन राजस्थान के कई क्षेत्रों मे किया जाता हे ।

करौली बकरी

इस नस्ल की बकरी मे दूध ओर माश दोनों अधिक रहता हे इसके दूध के सेवन से आदमी का शरीर काफी अच्छा रहता हे ओर इसका पालन भारत के कई क्षेत्रों मे किया जाता हे खासतौर पर इसे मांडरेल, हिंडौन, सपोटरा आदि स्थानों के किसान अधिक पालते हैं.

 

 

यह भी पढे :- Business Idea: 20 हजार रुपए प्रति लीटर बिकता है इस पौधे का तेल, इसकी खेती कर आप भी कमा सकते हे लाखो रूपये।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *