May 13, 2024

Agricultural Machinery Subsidy :- सरकार दे रही है कृषि यंत्र पर सब्सिडी, यहा से जल्द करे किसान आवेदन,

Share Post

Agricultural Machinery Subsidy :– किसान के लिए एक बड़ी जानकारी निकलकर, अब किसान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना (Krishi Yantra Subsidy Yojana) के माध्यम महंगे कृषि यंत्र को किसान कम दाम में खरीद सकते है, किसान कृषि कार्य करने के लिए अनेक कृषि यन्त्र खरीदते है किसान Krishi Yantra Subsidy Yojana के माध्यम ट्रैक्टर पर सब्सिडी, थ्रेसर पर सब्सिडी, हार्वेस्टर पर सब्सिडी, पाइप लाइन पर अनुदान, कल्टीवेटर पर सब्सिडी, रोटावेटर पर सब्सिडी और भी अन्य कृषि यन्त्र पर सब्सिडी ले सकते है

Krishi Yantra Subsidy Yojana में जल्द करे आवेदन
Agricultural Machinery Subsidy :- किसानो को बता दे की कृषि यंत्र सब्सिडी योजना शुरू हो गई है किसान Krishi Yantra Subsidy Yojana में 25 जनवरी 2023 से 01 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है योजना में आवेदन किये गए आवेदकों के विरूद्ध लॉटरी दिनांक 02 फरवरी 2023 को सम्पादित होगी जिसकी जानकारी दोपहर 03 बजे पोर्टल पर जारी कर दी जाएगी,

इन कृषि यंत्रों पर मिलेगी सब्सिडी
रबी की फसल की कटाई जल्द ही आ रही है ऐसे में सरकार किसानो को यंत्र प्रधान करने के लिए सब्सिडी दे रही है,

इन पर मिलेगी सब्सिडी
स्ट्रॉ रीपर
स्वचालित रीपर / रीपर (ट्रेक्टर चालित)
श्रेडर/मल्चर

स्ट्रॉ रीपर – 10,000 रूपये
स्वचालित रीपर / ट्रेक्टर रीपर – 5,000 रूपये
श्रेडर मल्चर – 5,000 रूपये

 

ये भी पढ़े – PM MODI LIVE UPDATE :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुचे भीलवाड़ा में भगवान श्री देवनारायण जी के 1111वें अवतरण महोत्सव समारोह पर

 

 

कृषि यन्त्र सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को स्वयं के बैंक खाते से निम्नानुसार धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) सम्बंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पंजीयन में डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) निश्चित राशि से कम का होने पर आवेदन अमान्य किया जाएगा। अलग-अलग कृषि यंत्रों के लिए किसानों को इतनी धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) बनवाना होगा

 

ये भी पढ़े – Morena Viman Crash :- मध्य प्रदेश में बड़ा विमान हादसा, पायलेट ने जान देकर बचाया कस्बा,

 

Krishi Yantra Subsidy Yojana में यहा से करे आवेदन
मध्य प्रदेश के किसान Agricultural Machinery पर Subsidy लेने के लिए e-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर आवेदन कर सकते है बता दे की किसान को आवेदन करते समय आवेदक के मोबाईल नम्बर पर OTP आयेगा इसलिए किसान अपना मोबाईल अपने पास रखे, अधिक जानकारी कृषि अभियांत्रिकी संचनालय पोर्टल https://dbt.mpdage.org पर जा सकते है

 

 

Morena Viman Crash :- मध्य प्रदेश में बड़ा विमान हादसा, पायलेट ने जान देकर बचाया कस्बा,

 

PM MODI LIVE UPDATE :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुचे भीलवाड़ा में भगवान श्री देवनारायण जी के 1111वें अवतरण महोत्सव समारोह पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *