May 20, 2024

Rajasthan Train News :- राजस्थान को मिली बड़ी सौगात, अब भारतीय ट्रेन का आवागमन इन जगहों पर है शुरू,

Share Post

Rajasthan Train News :- भारतीय रेलवे ने होली के त्योहार पर राजस्थान वाशियों को एक बड़ी सौगात दी है बता दे की भारतीय रेलवे होली के पर्व पर कुछ नये रूट्स पर ट्रेन का आवागमन शुरू करने का ऐलान किया है, भारतीय रेलवे ने सेवा असारवा-उदयपुर-जयपुर, असावरा-उदयपुर -चित्तौड़गढ़-कोटा तथा इंदौर-चित्तौड़गढ़-उदयपुर असारवा के बीच शुरू की है,

Rajasthan Train News :- चित्तौड़-उदयपुर के सांसदों और रेलवे के अधिकारीयो ने इसके संकेत दिए है, चित्तौड़गढ सांसद सीपी जोशी ने जानकारी देते हुए कहा है की जयपुर की कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए जयपुर से अहमदाबाद ट्रेन चलने को लेकर स्वीकृति दी है, बता दे की यह रेल असारवा से वाया उदयपुर होकर जयपुर के लिए चलेगी, इस ट्रेन का लाभ जयपुर से अहमदाबाद के लोगो को मिलेगा, भारतीय रेलवे इस ट्रेन की शुरुआत 2 मार्च से प्रस्तावित किया जाना है,

 

Rajasthan Train News :- रेल मंत्रालय ने मेवाड़-वागड़ को हाड़ोती से जोड़ने के लिए असारवा-उदयपुर-चित्तौड़गढ़-कोटा ट्रेन को भी स्वीकृति किया है, बता दे की इस ट्रेन के चलने से उदयपुर, चित्तौड़गढ़, अहमदाबाद और कोटा आने जाने वालो को एक बेहतर साधन मिलेगा,

 

Rajasthan Train News :- बता दे की ये ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी जिसको 3 मार्च से चलाया जाना प्रस्तावित है वर्तमान में इंदौर से उदयपुर चल रही ट्रेन को इंदौर-उदयपुर सिटी वीरभूमि चित्तौड़गढ़ एक्सप्रेस को विस्तारित करते हुए अब असारवा तक बढ़ा दिया है. इस रेल को 4 मार्च से प्रारंभ करना प्रस्तावित रखा है

 

 

Ration Card Yojana :- राशन कार्ड धारकों की हुई बल्ले बल्ले, सरकार ने लिया ज्यादा राशन देने का फेसला

 

अब गूगल पे से ले सकते है 1 लाख तक का लोन, आसान किस्तों में उपलब्ध करा रहा Google Pay Loan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *