May 21, 2024

पशुओ के लिए शुरू होगी एम्बुलेंस सेवा, एक कॉल पर पशुओ को घर पर मिलेगा इलाज

Share Post

नमस्कार किसान भाइयो आज हम इस लेख में आपको पशु एम्बुलेंस सेवा कर बारे में बताने वाले है बता दे की सरकार अभी पशुपालन के ऊपर जोर दे रही है साथ ही सरकार पशुओ की स्वाथ्य की देखभाल के लिए अनेक प्रयाश कर रही है इसी कड़ी में एक सुविधा सरकार ने शुरू की है जिसका नाम पशु एम्बुलेंस सेवा है इसमें टीकाकरण, टैगिंग, नस्ल सुधार आदि पशु सेवा शामिल है,

 

1 अप्रैल से पशु एम्बुलेंस सेवा होगी शुरू
बता दे की अब पशुओ के स्वाध्य की चिंता करने की आपको कोई जरुरत नही है क्युकी मध्य प्रदेश सरकार 1 अप्रैल से पशु एम्बुलेंस सेवा शुरू करने जा रही है पशु एम्बुलेंस सेवा के लिए सरकार टोल फ्री नम्बर जारी करेगी जिस पर कॉल करने पर पशु एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध हो जाएगो जेसे 108 पर फ़ोन लगाने पर एम्बुलेंस आती है वेसे ही आप पशु एम्बुलेंस सेवा की एम्बुलेंस बुलाने के लिए सरकार की और से जारी किये नंबर पर फ़ोन लगा सकते है,

 

पशु उपचार के लिए उपलब्ध होगी पशु एम्बुलेंस सेवा
पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल की अध्यक्षता में 15 मार्च के दिन हुई पशुपालन विभाग की परामर्शदात्री की समिति की बैठक हुई थी इस बैठक में पशुपालन और अन्य योजनाओ के बारे में बात चित की गई है, साथ ही इस सुविधा को 1 अप्रेल 2023 से शुरू किया जायेगा

 

ये भी पढ़े – बकरी की यह 3 खास नस्ल के पालन से कमा सकते है तगड़ा मुनाफा, जानिए कोन सी हे वो तीन नस्ले ।

 

बता दे की पशु एम्बुलेंस सेवा में अनेक प्रकार की सुविधा रहेगी जिसमे डॉक्टर, एक कम्पाउण्डर एवं एक ड्रायवर उपलब्ध रहेगा, साथ ही पशु एम्बुलेंस सेवा के लिए अलग से कॉल सेंटर बनाया जायेगा जिसमे बीमार पशु की सुचना दी जाएगी जिसके बाद पशु एम्बुलेंस सेवा पशु के पास जाएगी

मध्य प्रदेश में लम्पी वायरस से लगभग 696 गायों की मृत्यु की म्रत्यु दर्ज की गई है अगर राजस्थान की बात करे तो राजस्थान में लगभग 70 हजार गायों की मृत्यु हुई है साथ लम्पी वायरस के लिए डाक्टर का टीम भी बड़ा योगदन दिया है,

 

 

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत कन्याओ को मिलेगे 50000 रूपये का चेक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *