May 21, 2024

Black Wheat Farming :- काले गेहूं की करे खेती, कम लागत में काला गेहू देता है अधिक मुनाफा, बाजार में काले गेहू की इन खास बातो से है अधिक मांग

Share Post

Black Wheat Farming :- आपने अनेक प्रकार के गेहू के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम आपको इस लेख में काले गेहू की खेती कैसे करे उसके बारे में बताएंगे साथ ही आप काले गेहू की खेती (Black Wheat Farming) करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है, वैसे तो भारत को कृषि प्रधान देश कहा जाता है और भारत में लगभग 70 प्रतिशत लोग किसान है जो की अलग अलग प्रकार की फसलों की खेती करते है, किसान अपनी आमदनी और अच्छी फसल उगाने के लिए समय समय पर नए नए प्रयोग करते रहते है जिससे किसानो को अच्छा मुनाफा मिल सके,

Black Wheat Farming :- अभी का समय गेहू की फसल की कटाई का समय गया है और कुछ ही समय में गेहू की कटाई हो जाएगी लेकिन हम आपको बता दे की गेहू की एक किस्म ऐसी भी है जिससे आप बोकर अच्छा मुनाफा निकाल सकते है साथ ही आपको बता दे की इसमें कम लागात होती है, बाजार में काले गेहू की खेती (Black Wheat Farming) आ गई है, आप काले गेहू की खेती (Black Wheat Farming) करके चार गुना मुनाफा कमा सकते है साथ ही काले गेहू की खेती (Black Wheat Farming) करना भी आसान है,

कैसे होती है काले गेहू की खेती ? (Black Wheat Farming)
अगर आप किसान है तो आपको एक बार काले गेहू की खेती (Black Wheat Farming) करनी चाहिए, बता दे की काले गेहू को Black Wheat को अक्टूम्बर – नवम्बर में बोया जाता है और काले गेहू की एक खाश बात है की इनमे काम लागत होती है साथ ही ये सामान्य गेहू से चार गुना अधिक मुनाफा देते है,

काला गेहू इन बिमानरियो को करता है दूर (Black wheat removes these diseases)
काले गेहू (Black Wheat) में ऑक्सीडेंट व एंटीबायोटिक प्रचुर की मात्रा पाई जाती है जो हार्ट अटैक, कैंसर, डायबिटीज, मानसिक तनाव, घुटनों में दर्द, एनीमिया जैसे रोगों को दूर करने में सहायता करता है और साथ ही काले गेहू (Black Wheat) में औषधीय गुण भी होते है जिस कारण बाजार में काले गेहू की अधिक मांग है

 

 

Soyabean Mandi bhav :- सोयाबीन की बढ़ी मांग, इन मंडियों में सोयाबीन के भाव में दिखी तेजी, देखे तेजी मंदी की रिपोर्ट

 

Free Rashan Yojana :- सरकार अब फ्री राशन के साथ 300 रूपये देगी आपके खाते में, BPL धारको को मिल सकते हर महीने दो लीटर तेल

 

 

Tarbandi Yojana : तारबंदी के लिए सरकार दे रही है किसानो को अनुदान, इस तरह ऑनलाइन जल्दी करे आवेदन, खेत की तारबंदी योजना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *