May 19, 2024

Tarbandi Yojana : तारबंदी के लिए सरकार दे रही है किसानो को अनुदान, इस तरह ऑनलाइन जल्दी करे आवेदन, खेत की तारबंदी योजना

Share Post

Tarbandi Yojana : किसान अपनी फसल को कीटो से तो दवाई का छिडकाव करके सुरक्षा कर लेते है लेकिन किसान अपनी फसल को वारा पशु, नीलगाय एवं जंगली जानवरों से नही बचा पाता है और इस जानकारों की वजह से किसान को बहुत ही ज्यादा नुकसान सहना पढता है, साथ ही इसका उपाय है लेकिन वह बहुत ही महंगा होने के कारण किसान अपने खेत में नही लगते है बता दे की किसान अपनी फसल की सुरक्षा करने के लिए तारबंदी कर सकते है अब राज्य सरकारों ने तारबंदी के लिए अनुदान देने शुरू कर दिया है और अमध्य प्रदेश सरकार ने भी अपने उद्यानिकी विभाग द्वारा जिलो को चयन कर अनुदान देने का फेसला किया है,

 

सरकार ने Tarbandi Yojana के जिलो का किया चयन (The government selected the districts of Tarbandi Yojana)
Tarbandi Yojana : प्राप्त जानकारी अनुसार मध्य प्रदेश के उद्यानिकी विभाग ने “राष्ट्रीय कृषि विकास योजना” वर्ष 2021-22 में प्रदेश के 20 जिलों के मॉडल विकासखंड के किसानो को लाभ देने का लक्ष्य रखा है, किसान Tarbandi Yojana में ऑनलाइन आवेदन कर सकता है

 

इन जिलो को मिलेगा Tarbandi Yojana का लाभ (These districts will get the benefit of Tarbandi Yojana)
चैनलिंक फेंसिंग के अनुदान के लिए प्रदेश के उद्यानिकी विभाग ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 2021-22 के तहत उज्जैन ज़िले के महिदपुर, शाजापुर ज़िले के शुजालपुर, सिहोर ज़िले के नरसूल्लागंज, होशंगाबाद ज़िले के होशंगाबाद, मंडला ज़िले के नारायणगंज, ग्वालियर ज़िले के मुरार, बालाघाट के परसवाडा, दतिया ज़िले के सेवढा, शिवपुरी के करेरा, बड़वानी के पाटी, सतना ज़िले के रामपुर बघेलान, छतरपुर ज़िले के राजनगर, उमरिया ज़िले के पाली, रीवा ज़िले के रीवा, दमोह ज़िले के पथरिया, पन्ना ज़िले के अजयगढ़, मुरैना ज़िले के पोरसा, झाबुआ ज़िले के झाबुआ, जबलपुर ज़िले के कुंडम एवं भोपाल ज़िले के बैरसिया विकासखंड को लाभ जारी किया है

 

ये भी पढ़े – Ladli Bahna Yojana :- इस तारीख से आवेदन शुरू होंगे लाड़ली बहना योजना में, ऑनलाइन करे आवेदन,

 

 

चैन लिंक फेंसिंग का अनुदान लेने के लिए कहा और केसे करे आवेदन? (Asked to take grant of chain link fencing and how to apply?)
अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप मध्य प्रदेश किसान उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, मध्य प्रदेश के पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते है,

Tarbandi Yojana के लिए दस्तावेज़
आपको आवेदन करने के लिए फ़ोटो, आधार, खसरा नम्बर/B1/ पट्टे की प्रति, बैंक पासबुक, जाति प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज़ को सबमिट करना होगा, अगर आपको इस योजना के बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो आप सरकार की अधिकारिक वेबसाइट Https://Mpfsts.Mp.Gov.In/Mphd/#/ पर जा सकते है,

 

 

Daloda Mandi Bhav :- दलौदा मंडी भाव, सोयाबीन का भाव में अचानक आई तेजी, यहा देखे लाइव रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *