May 21, 2024

ग्राम सेवक में 6230 पदो पर निकली बम्पर भर्ती बेरोजगार युवा युवती जल्द ही करे आवेदन।

Share Post

gram sevak sachiv bharti 2023:– रोजगार की तलाश मे भटक रहे बेरोजगार युवा युवतियो के लिए रोजगार का एक सुनहरा अवसर आया हे , इस अवसर का लाभ उठाकर आप भी नौकरी प्राप्त कर सकते हे। सरकार ने तमाम अभ्यर्थियों के लिए ग्राम सेवक सचिव भर्ती का नोटिफिकेन जारी कर दिया जिसके लिए आवेदक अपना आवेदन कर सकते हे , इस नोटिफिकेशन से जुडी समस्त जांनकारी आपसे इस लेख में साझा करेंगे जिसे पढ़कर आप आपने आवेदन सरलतापूर्वक कर सकते हे आपका जायदा समय न लेते हुए इस टॉपिक पर आगे बढ़ते हे।

 

भर्ती का नाम :– ग्राम सेवक सचिव भर्ती

कुल पदों की संख्या :– 6230

 

मह्त्वपूर्ण तारीखे :-

आवेदन करने की प्रारम्भ तिथि : 16.03.2023

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 05.04.2023

परीक्षा तिथि :

एडमिट कार्ड उपलब्ध होने की तिथि :

 

आवेदन शुल्क :-

सामान्य : ₹500

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग :

अन्य पिछड़ा वर्ग : ₹250

अनुसूचित जाति : ₹250

अनुसूचित जन जाति) : ₹250

 

ग्राम सेवक और पंचायत सचिव भर्ती की आयु सीमा क्या :

न्यूनतम आयु सीमा : 18 वर्ष

अधिकतम आयु सीमा : 38 वर्ष

 

शैक्षणिक योग्यता :

बोर्ड या संस्था से 10वीं, 12वीं पास और स्नातक की उपाधि प्राप्त होनी चाहिए।

 

आवेदन कैसे करे :-

mantralayajob.com इस वेब साइट पर जाकर आप दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए आप अपना आवेदन सरलता पूर्वक कर सकते हो आवेदन करते समय आवेदक अपने साथ यह सभी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट अपनी फोटो , अपने सभी प्रमाण पत्र , मार्कशीट , आधार कार्ड इत्यादि अपने पास रख लें जिससे आवेदन करते समय आपको कोई भी समस्या ना हो।

 

यह भी पढे :-

Airport Authority of India Recruitment 2023 : एयरपोर्ट मे निकली बम्पर भर्ती 10 वी पास युवा युवतिया जलद ही करे आवेदन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *