May 20, 2024

मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना :- सरकार में दे रही है फ्री कृषि पंप, Mukhyamamtri Saur Krishi Pump Yojana इस तरह करे आवेदन

Share Post

Mukhyamamtri Saur Krishi Pump Yojana :- सरकार ने किसानो की सहायता के लिए मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना को फिर शुरू किया है, बता दे की अब किसानो का इंतजार ख़त्म हुआ है, आज हम आपको इस लेख Mukhyamamtri Saur Krishi Pump Yojana के बारे में जानकारी देने वाले है, आइये जाते है इस योजना के बारे में,

सरकार सिचाई पम्प के लिए अनुदान एवं अनुसूचित जनजाति के किसानो के लिए 95% अनुदान दे रही है, इससे किसानो को बहुत ही फायदा मिलने वाला है, प्रदेश के साथ ही देश में भी कुसुम सोलर पंप योजना के नाम से शुरू किया है, इस योजना के माध्यम से महाराष्ट्र राज्य के दो लाख से अधिक लोगो को लाख देने का लक्ष्य बनाया है, साथ ही Mukhyamamtri Saur Krishi Pump Yojana के तहत राज्य के उपमुख्यमंत्री माननीय देवेंद्र फडणवीस ने दो लाख लोगो सोलर पम्प देने के लिए और लाख पम्प उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है,

Mukhyamamtri Saur Krishi Pump Yojana
बता दे की एक लाख सोलर पंप महावरा के माध्यम से दिए जायेंगे साथ ही महा वितरण के माध्यम से एक लाख सोलर पम्प उपलब्ध स्वीकृत किए जायेंगे,

आइये जानते है की Mukhyamamtri Saur Krishi Pump Yojana में क्या पात्रता होगी, इस योजना किस तरह कैसे करे आवेदन, Mukhyamamtri Saur Krishi Pump Yojana को लेकर अधिकारिक सूचना जारी कर दी है, Mukhyamamtri Saur Krishi Pump Yojana में ऑनलाइन कैसे आवेदन करे,

 

ये भी पढ़े – Electric Vehicle Subsidy :- अब इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर मिलेगी 80% सब्सिडी, सरकार ने लिया बड़ा फेसला, इस तरह करे आवेदन और ले लाभ

 

Mukhyamamtri Saur Krishi Pump Yojana में पत्रता
इस योजना का लाभ पारंपरिक बिजली कनेक्शन वाले किसानों को नही दिया जायेगा, वन विभाग से एनओसी के कारण विद्युतीकृत नहीं होने वाले गांवों, 5 एकड़ तक 3 एचपी डीसी और 5 एकड़ से अधिक 5 एचपी डीसी पंपिंग सिस्टम के लाभार्थियों को खेत में तेनात किया जायेगा साथ ही जल स्त्रोत के लिए नदी, नाला, स्वयं और सामान्य खेत तालाब, कुए खोदे जायेंगे,

 

Mukhyamamtri Saur Krishi Pump Yojana में आवेदन के लिए दस्तावेज़
इस योजना में अवेदन के लिए आवेदक का आधार कार्ड, पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, खेत के कागज़ात, बैंक अकाउंट पासबुक, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो आदि दस्तावेजो की आवश्यकता होगी,

 

ये भी पढ़े – इस नोट से गरीबी खत्म ! 5 रूपये के नोट को बेच कर कमा सकते है 15 लाख रूपये, Sell Five Rupee Note

 

Mukhyamamtri Saur Krishi Pump Yojana में Apply
इस योजना में आवेदन के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद आपके सामने Mukhyamamtri Saur Krishi Pump Yojana का होम पेज ख्हुल जायेगा, वहा पर आपको Beneficiary Services का विकल्प देखने को मिलेगा उसपे क्लिक करे और New Consumer पर क्लिक करे, उसके बाद आपके सामने आवेदन करने का फॉर्म मिल जायेगा जिसको आपको ध्यान पूर्वं भरना है और अपने दस्तावेज को अपलोड करना है फिर आवेदन को सबमिट कर दे, इस तरह आप आवेदन कर सकते है,

 

Mango Farming :- आम की खेती करे और कमाए लाखो रूपये, इन बातो का रखे ध्यान वरना फसल हो सकती ख़राब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *