May 21, 2024

Chana Bhav :- चने के भाव को लेकर सरकार ने किसानो को दी बड़ी राहत, चने का भाव 11000रू प्रति क्विंटल,

Share Post

Chana Bhav :- नमस्कार किसान भाइयो आज हम इस लेख में आपको चने का मंडी भाव बताने वाले है वही बता दे चने का कुछ मंडियों में 11000रू प्रति क्विंटल तक पहुचता दिखाई दे रहा है, अगर हम चने के उत्पादन की बात करे तो भारत में चने का उतपादन महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और आंध्र प्रदेश में होता है, व्ही इस साल चने का अच्छा उत्पादन देखने को मिल रहा अहि जिससे मंडियों में चने की सप्लाई होना शुरू हो गई है व्ही किसानो को समर्थन मूल्य (MSP) भाव अच्छा देखने को मिल रहा है

 

Chana Bhav :- बता दे की कुछ दिनों से चने के भाव में उछाल देखने को मिला है व्ही व्यापारियों का मानना है की आने वाले समय में चने के भाव में तेजी देखने को मिल सकती है, व्ही कुछ दिनों से मंडी में चने के भाव में लगातार उतार चड़ाव देखने को मिल रहा है, आइये जानते है आज चने का क्या भाव रहा है ? चने का भाव क्या है ? चने का भविष्य?

 

Chana Bhav :- आइये जानते है इस लेख के माध्यम से चने के भाव व्ही बता दे की चने का समर्थन मूल्य (MSP) भाव 5320 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है व्ही अगर हम पिछले वर्ष के चने समर्थन मूल्य (MSP) भाव की बात करे तो 4800 रुपये प्रति क्विंटल तक देखने को मिला था अभी के समय में व्ही चने के भाव में तेजी है, व्ही चने की मंडियों में पहले के बदले में अभी मंडी देखने को मिल रही है, मार्च के अंतिम दिनों में 4800 से 5600 तक देखने को मिला है,

 

 

इंदौर मंडी में चने का भाव – 4690 रुपये प्रति क्विंटल
झांसी मंडी में चने का भाव 4900 रुपये प्रति क्विंटल
बरेली मंडी में देसी चने का भाव – 5760 रुपये प्रति क्विंटल
यूपी-साहरनपुर मंडी में चने का भाव – 5650 रुपये प्रति क्विंटल
हरदा मंडी में चना भाव 4730 रुपये प्रति क्विंटल
नागपूर-MH मंडी में चने का भाव – 4580 रुपये प्रति क्विंटल
नीमच मंडी में देशी चने का भाव – 4820 रुपये प्रति क्विंटल
उज्जैन मंडी में चने का भाव – 4730 रुपये प्रति क्विंटल
करंजा / महाराष्ट्र मंडी में चने का भाव – 4550 रुपये प्रति क्विंटल
मुंबई मंडी में चने का भाव – 5501 रुपये प्रति क्विंटल
बीकानेर मंडी में चने का भाव – 4570 रुपये प्रति क्विंटल
जयपुर मंडी में चने का भाव – 4735-4800 रुपये प्रति क्विंटल
श्रीगंगानागरमंडी में चने का भाव – 4550 रुपये प्रति क्विंटल
कोटा मंडी में चने का भाव – 5000 रुपये प्रति क्विंटल
विदिशा मंडी में चने का भाव – 4750 रुपये प्रति क्विंटल
देवास मंडी में मौसमी चने का भाव – 4730 रुपये प्रति क्विंटल
रतलाम मंडी में चने का भाव – 4700 रुपये प्रति क्विंटल

राजस्थान मंडी में चने का भाव 4260 से 4825रुपये प्रति क्विंटल
मध्य प्रदेश मंडी में चने का भाव 4262 से 9015रुपये प्रति क्विंटल
उतर प्रदेश मंडी में चने का भाव 4620 स 6035रुपये प्रति क्विंटल

 

 

खाद्य विभाग भर्ती : 80000 चपरासी सहित विभिन्न पदो पर निकली बम्पर भर्ती 8 वी पास यहा से करे आवेदन ।

 

 

Sanwaliya Ji Bhajan :- सांवलिया सेठ के इन भजनों को सुनकर बन जायेगा आपका दिन, यहा सुने राधा कृष्ण भजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *