May 12, 2024

Sarso Rate : सरसों के भाव में लौटी रोनक, विदेशी बाज़ार में बड़ी मांग, यहा देखे आज के ताजा सरसों के भाव

Share Post

Sarso Rate : नमस्कार किसान भाइयों आज हम इस लेख में आपको सरसों के भाव बताने वाले है साथ ही बता दे की निचे विदेशी बाज़ार की रिपोर्ट दिखाई गई है वही कई दिनों से सरसों के भाव में भी बम्पर तेजी देखने को मिल रही है, भारत से बहार भी खाद तेल की मांग बड़ी है जिसके बाद भी सरसों के भाव में चमक आई है

 

Sarso Rate : मलेशिया में सरसों के भाव में 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है जिसके बाद सरसों काफी तेज हुई है अब जिन किसानो ने सरसों को बोया है उनकी भी किस्मत चमकाने लग गई है और इस वर्ष सरसों की फसल भी अच्छी हुई है अगर सरसों के भाव की बात करे तो सरसों का दाम 6000 रूपये तक देखने को मिल रहा है

आज के ताजा सरसों के भाव

नीमच मंडी मे सरसों का भाव 5123 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

कोलकाता मे सरसों का भाव 5203 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

आगरा शारदा मे सरसों का भाव 5085 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

कामां मंडी मे सरसों का भाव 5223 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

थराद मंडी मे सरसों का भाव 5120 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

सिवानी मंडी सरसों लेब भाव 5762 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

सिवानी मंडी मे सरसों का भाव 5123 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

जोधपुर मंडी मे सरसों का भाव 5520 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

अलीगढ मंडी मे सरसों का भाव 5920 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

आगरा शमशाबाद/दिगनेर सरसों भाव 5862 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

कुम्हेर मंडी मे सरसों का भाव 5302 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

जयपुर मंडी मे सरसों का भाव 5520 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

मंदसौर मंडी मे सरसों का भाव 5023 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

आगरा मंडी मे सरसों का भाव 4985 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

विसनगर मंडी मे सरसों का भाव 5123 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

नदबई मंडी मे सरसों का भाव 5410 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

लाखनी मंडी मे सरसों का भाव 4852 /5562 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

बरवाला मंडी मे सरसों का भाव 5120 /5862 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

कोटा मंडी मे सरसों का भाव 4752/5852 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

पाटन मंडी मे सरसों का भाव 5320/5863 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

केकरि मंडी मे सरसों का भाव 6023 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

पीलुडा मंडी मे सरसों का भाव 5000/5600 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

सुमेरपुर मंडी मे सरसों का भाव 5862रुपये प्रति क्विंटल रहा।

कोटा मंडी मे सरसों का भाव 6230 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

नगर मंडी मे सरसों का भाव 5862 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

दीसा मंडी मे सरसों का भाव 5000/5562 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

अशोकनगर मंडी मे सरसों का भाव 5232/5563 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

गोयल कोटा ओपनिंग सरसों भाव 4895 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

गोयल कोटा सरसों भाव 5032 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

डीग मंडी मे सरसों का भाव 5623 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

अशोकनगर मंडी मे सरसों का भाव 5262/6223 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

दिल्ली मंडी सरसो भाव 6021/6352 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

आगरा बीपी सरसों भाव 5523 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

नागौर मंडी सरसों भाव 6320 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

बीकानेर मंडी मे सरसों का भाव 5200/5323 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

नैनावा मंडी सरसों भाव 5300/5400 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

भरतपुर मंडी मे सरसों का भाव 6302 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

अलवर सलोनी सरसों भाव 6452 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

देवास मंडी मे सरसों का भाव 5410/5800 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

गंगानगर मंडी मे सरसों का भाव 5023 /6000 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *