May 13, 2024

Chana MSP Rate : चने की फसल को सरकार खरीदेगी इतने रूपये में, 1.39 लाख़ टन की खरीदी का लक्ष्य है सरकार का

Share Post

Chana MSP Rate : चना का उत्पादन करने वाले किसानो को सरकार ने एक बड़ी खुशखबर दी है बता दे की कर्नाटक के किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य 2023-2024 की ख़रीद को लेकर मंजूरी दी साथ ही सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य 5440 रुपए तय किया गया जिस भाव पर किसान अपनी फसल को बेच सकते है

कब से खरीदेगी सरकार चना
Chana MSP Rate : बता दे की कर्नाटक के किसानों की चना की न्यूनतम समर्थन मूल्य की खरीदी शुरू हो चुकी है जिसको लेकर शोभा कारडांजले केंद्रीय कृषि मंत्री ने यह जानकारी गुरुवार को दी साथ ही सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 1.39 लाख़ टन रुपए की खरीदी करेगी और 2023-2024 का 5440 रुपए का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया गया है |

 

Chana MSP Rate : चालू रबी सीजन कृषि मंत्रालय पीपीएफ कर्नाटक के रबी सीजन के लिए 5440 रुपए प्रति क्विंटल एमएसपी निर्धारित की गई है। 1,39,740 ग्राम टन चना की खरीद को मंजरी दी गई है।

 

Read More – सरकार ने किसानो को दिया बड़ा तोहफा, इन किसानो का सरकार करेगी 1 लाख तक का लोन माफ़

Read More – एक बार फिर नीमच मे लहसुन के भाव में आई 1000 रूपये की तेजी, अश्वगंधा में दिखा जोरदार रुझान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *