May 21, 2024

Crop Benefits From Alcohol:- अब इंसानों के साथ फसलें भी पीने लगी है शराब, किसान कर रहे फसलो में अधिक उत्पादन के लिए देशी शराब का छिडकाव, क्या होता है देशी दारू से जमीन को फायदा ?

Share Post

Crop Benefits From Alcohol :- आपमें से ज्यादातर लोगों को यही लगता होगा कि शराब केवल लोग पीते हैं लेकिन अब फसलें भी शराब पीने लगी है बता दे कि अनेक किसान फसलों को देसी शराब पिलाकर अधिक पैदावार पैदावार करते हैं वही फसल को शराब पिलाने से कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है फसलों को भी इंसानों की तरह ही शराब का नशा होता है वही शराब के नशे में फसल लेट गुना अधिक उत्पादन करती है यह दावा फसल को शराब पिलाने वाले किसान कर रहे हैं लेकिन मामला बेहद रोचक है

Crop Benefits From Alcohol :- भारत में बहुत से ऐसे किसान है जो फसल को देसी शराब का छिड़काव करते हैं जिसके बाद शराब फसल को खोखला करने के बजाय अच्छी पैदावार करती है किसानों का यह भी कहना है कि शराब से फसलों का फल अधिक होता है और शराब का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है

Crop Benefits From Alcohol  :- आज तब तो केवल सब्जियों को खराब पानी या नाली के पानी में पैदा करने वाली खबरें सामने आई है लेकिन अब फसलों को शराब से पैदा करने की खबर भी सामने आ रही है नशे ‌ हमारे खेत पर और जमीन पर कितना असर पड़ता है इसके बारे में सरकार को सोचना चाहिए और अब किसान धीरे-धीरे इस सरावली जुगाड़ तकनीक की ओर पलायन कर रहे हैं या बढ़ रहे हैं जिसके बाद सरकार को इसकी जांच करनी चाहिए और सच को सामने लाना चाहिए

ये भी पढ़े – फसल के साथ इन सब्जीयो की खेती करके अपनी कमाई को कर सकते है डबल, बारिश में करे इन फसलो की खेती

शराब का स्प्रे करने का आसान तरीका (easy way to spray alcohol)
Crop Benefits From Alcohol :- बता दे कि दलहन फसलों में शराब का स्प्रे करने का काम बेहद ही आसान है इसके बाद किसान देसी शराब को स्प्रे टंकी में मिलाकर पानी डालकर फसल पर छिड़काव कर देते हैं साथ ही किसानों का कहना है कि मार्केट में मिलने वाली कीटनाशक दवाइयों से शरीर में असर होता है लेकिन शराब से शरीर को कोई नुकसान नहीं होता है पीने से होता है लेकिन छिड़कने से कोई नुकसान नहीं है वही कीटनाशक के कुछ चढ़कर लगने से कई दुर्लभ बीमारी भी हो सकती है

ये भी पढ़े – होमगार्ड मनीष दुबे हुए सस्पेंड, पति आलोक मौर्य ने पेस किये ये सबूत, ज्योति मौर्य पर गिर सकती है गाज

Crop Benefits From Alcohol :- किसानों को इस तकनीक के बारे में पता लगते ही किसान दलहन की फसलों में जमकर देसी शराब का छिड़काव कर रहे हैं जिसकी वजह से उनका खर्चा भी कम हो गया है वही एक बीघा जमीन में देसी शराब छिड़कने में लगभग 30.35 रुपए का खर्च आता है वही किसानों ने ऐसा भी माना है कि शराब के चिरकाल से पैदावार में बढ़ोतरी हुई है

Wine Benefits :- अभी तक शराब से फसल की बढ़ोतरी पर कोई अनुसंधान नहीं हुआ है ऐसे में शराब के छिड़काव से ऐसा कुछ भी असर होने के बारे में नहीं कहा जा सकता है वहीं कुछ किसानों को शराब का छिड़काव सही नहीं लग रहा है इसके लिए कृषि विज्ञान को रिसर्च करनी चाहिए और किसानों को सच से अवगत कराना चाहिए

 

E Shram Card :- सरकार किसानो और मजदूरे के खाते में डाल रही है पैसे, जल्दी से आवेदन कर श्रम कार्ड के साथ इन योजनाओ का ले लाभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *